गाजियाबाद। सोमवार को सी एस एच पी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार ग़ाज़ियाबाद के विद्यार्थियों ने डी पी एस सिद्धार्थ विहार में आयोजित अन्तर विद्यालय खेल महोत्सव में दिखाया अपना दबदबा।
योग की प्रतियोगिता में काव्य सुंदरियाल ने 2 स्वर्ण व 1 रजत ईशानवी और अखिल ने स्वर्ण, आदित्य व जय ने रजत, दिशानवी,जीविका,पीयूष व रूपेश ने कांस्य पदक जीता।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने शिक्षक सौरभ गुप्ता व उनकी टीम को सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ लक्ष्य को और बड़ा बनाने को कहा जिससे ये विद्यार्थी योग के क्षेत्र में अपना नाम कमा कर देश के लिए खेले। विद्यालय की निदेशिका सविता गुप्ता व प्रबंधक तुषार गुप्ता ने भी सभी को आशीर्वाद दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें