गाजियाबाद।। वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर क्षेत्र से निर्दलीय पार्षद पद के उम्मीदवार पिन्टू सिंह ने रविवार को अपने ऑफिस पर मीटिंग की और बुध बाजार क्षेत्र मंगल बाजार रोड, पाल रोड, ग्रीन होटल शनि बाजार रोड, घर घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से किताब छाप पर 11 मई को मोहर मारकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। हजारों लोग पिंटू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनसंपर्क कर और वोट मांगे।
पार्षद ने कहा कि अगर चुनाव जीता तो क्षेत्र मे डिग्री कॉलेज, 50 बेड का सरकारी हॉस्पिटल, पार्क, समुदाय भवन, 3 सरकारी राशन कोटा, मीठा पानी ,सीवरेज बचा हुआ क्षेत्र का रोड खरंजा का विकास का कराने का लिया हैं। वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर विजयनगर गाजियाबाद निकाय चुनाव 2023 उत्तर प्रदेश सरकार आने वाली 11 मई को किताब के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें