शनिवार, 13 मई 2023

भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल 252825 वोटों से जीती, मतदाताओं का जताया आभार

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। दूसरे चरण के लिए 11 मई को हुए मतदान के बाद भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने पूर्व मेयर आशा शर्मा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया उन्होंने ने 252825 वोटों से जीत दर्ज की है। जबकि दूसरे नंबर पर बसपा  की निसार खान रही हैं निसार खान को 63249 वोट  प्राप्त हुए तथा काग्रेस की पुष्पा रावत  58981 वोट मिले जबकि सपा की पूनम यादव को 57608 वोट मिले हैं।इस जीत पर  सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा मतदाताओं ने उन्हें अपना जो स्नेह, आशीर्वाद स्वरूप वोट किया है वह उनके लिए वरदान है। वही आशीर्वाद उनकी जीत का आधार है। 13 मई आज हुई जब मतगणना शुरू हुई तो ईवीएम से आप सभी मतदाताओं का ऐसा आशीर्वाद निकला जो उन्हें जीत की दहलीज तक ले गया। सुबह से ही उन्हें बढत मिलती चली गई। उन्होने कहा कि मुझे पूरा भरोसा था कि मतदाताओं द्वारा लिया गया संकल्प और दिया गया आश्वासन उन्हें यह  जीत दिलाएगा।  मेयर बनी सुनीता दयाल ने कहा कि इस जीत और मतदाताओं के भरोसे को वह कायम रखते हुए उनकी भावनाओं की हमेशा क़द्र करेंगी और नगर के चहुंमुखी विकास में भाजपा के विजन सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास को लेकर हर वर्ग,समाज,धर्म मजहब से ऊपर उठकर नगर को ऊंचाइयों के सोपान पर ले जाने का पूरा प्रयास करुगी। जीत के भाजपा कार्यालय पर जीत का जश्न मनाया गया ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें