शुक्रवार, 5 मई 2023

बिना भेदभाव के पार्टी सरकार कर रही चहुंमुखी विकास: अतुल गर्ग वार्ड 2 की प्रत्याशी मीनल रानी के कार्यालय का किया उद्घाटन

 


गाजियाबाद। लाइनपार क्षेत्र के वार्ड नंबर दो से भाजपा पार्षद प्रत्याशी एडवोकेट मीनल रानी के समर्थन में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अतुल गर्ग ने जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला। इस दौरान विधायक ने भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का नारियल फोड़कर और फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर अतुल गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में ही सब का हित है। केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार मे बिना भेदभाव के हर धर्म हर मजहब हर वर्ग के लोगों का विकास और उनकी समस्याओं का समाधान हो रहा है। इसके लिए भाजपा को जिताना जरूरी हैं। जिस तरह केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार में विकास को पंख लगे हैं। उसी तरह नगर निगम में भाजपा की बहुमत की सरकार बनेगी, तभी नगर का चौमुखी विकास होगा । इस मौके पर पार्षद प्रत्याशी पति धर्मेंद्र, दौलत राम, राहुल चौधरी आदि मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें