मुकेश गुप्ता
चुनाव प्रचार में भाजपा के मदनराय का पलड़ा भारी जनता ने जिताने की ली जिम्मेदारी।
गाजियाबाद। वार्ड 86 के प्रत्याशी मदनराय रविवार को सुबह से ही प्रचार अभियान के लिए निकल पड़े। पहले उन्होंन समर्थकों के साथ कार्यालय पर की तथा फिर जनसंपर्क,पदयात्रा, बैठकों के दौर में उमड़े जनसमूह ने भाजपा प्रत्याशी मदनराय को जिताने का आश्वाशन दिया। इस दौरान वार्ड 86 राजेंद्र नगर सेक्टर 4,5 आदि क्षेत्र के लोगों के साथ मदनराय ने घर घर वोट मागें इस दौरान लोगों ने कालोनियों में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। जिन्हें सुनकर उन्होंने पार्षद बनने पर हल कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी मदनराय ने कहा कि आने वाली 11 तारीख को कमल के सामने वाला वटन दबाकर भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को जिताकर निगम में भेजें।उन्होंने कहा विरोधी षड्यंत्र कर आप सबको बहका सकते हैं इसलिए उनके बहकावे में न आकर पहले मतदान फिर जलपान करें। प्रचार अभियान के दौरान पार्षद प्रत्याशी मदनराय को व्यापारी संगठन के साथ साथ कई अन्य संगठनों ने समर्थन देंकर भारी मतों से जिताने की जिम्मेदारी ली। लोगों के मिल रहे अपार समर्थन से मदनराय भी गदगद दिखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें