बुधवार, 17 मई 2023

पैराडाइज किड्स स्कूल वैशाली सेक्टर 1 के प्रबंधकों ने पार्षद कुसुम मनोज गोयल का स्वागत अभिनंदन किया

 

गाजियाबाद। पैराडाइज किड्स स्कूल सेक्टर 1 वैशाली द्वारा मंगलवार को वार्ड नम्बर 72 कौशाम्बी-वैशाली की नवनिर्वाचित निगम पार्षद कुसुम मनोज गोयल का विद्यालय प्रबंधक सुषमा अरोड़ा एवं हरीश अरोड़ा द्वारा गर्मजोशी पूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्षद कुसुम मनोज गोयल द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट और पेय पदार्थ बांटे गए।अपने संबोधन में कुसुम मनोज गोयल ने बच्चों को संदेश दिया कि मन लगाकर पढ़ो, जीवन में जो चीज सहजता पूर्वक नहीं मिले, उसे पाने के लिए कठिन मेहनत करो। सबसे मेलजोल रखो और जरूरत पड़ने पर हर किसी के काम आओ। यदि ये गुण अपना लोगे, तो जीवन खिलौने के समान सबके लिए सुखदायक होगा, अन्यथा चुनौती बढ़ती जाएगी। इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष शर्मा, अवधेश कटिहार, नरेंद्र वर्मा, पीके तुली, सचिन मंदार, कैलाश गोयल, अमित शर्मा, अशोक अग्रवाल, जगतार सिंह, कमलजीत सिंह, अनिल श्रीवास्तव, श्यामवीर भदोरिया  जया, कंचन सर्राफ, कामनी, प्रगति, पूनम, ए एस दुग्गल, प्रदीप, राकेश, एसके अग्रवाल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें