
गाजियाबाद, । निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर संकल्प जन सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन देवेंद्र कुमार ने परिवार के साथ अशोक नगर में मीठा जल तथा हाथ के पंखा का वितरण किया।
जल वितरण में सार्थक गर्ग,समर्थ गर्ग,कार्तिक गर्ग,शालिनी गुप्ता, दिव्यांश,अनय गुप्ता,अंजली गुप्ता, प्रीति, निष्ठा, वर्षा गुप्ता,पार्थ अग्रवाल, आहना मित्तल, केशव , माही सिंह आदि ने अपना सहयोग दिया।
गाजियाबाद। निर्जला एकादशी के शुभ दिन के अवसर पर राजनगर एक्सटेंशन में शिव मन्दिर आशियाना सोसाइटी के सामने मीठे ठन्डे पानी की छवील का आयोजन किया गया जिसमें काभी लोगो ने बढ चढ का धर्म लाभ उठाया , हमारे हिन्दुओं में जो भी त्यौहार मनाया जाता है उसकी विशेषता यह रहती है कि वह त्यौहार या पर्व सभी के लिए व्यापारिक वर्कत भी लेकर आता है , जैसे आज छवील की बात करें तो , मीठा पानी बनाने के लिए चीनी, मीठा सर्वत, पानी, वर्फ, टैन्ट , केवडा, गिलास , आदि की बडे पैमाने पर विक्री होती है।और कहीं कहीं तो भोजन के भन्डारे भी लगते है जिसमें उनसे जुड़े व्यापार में वर्कत होती है , हलवाई आदि को भी कारोवार मिलता है , इसी तरह दीपावली पर उनेक व्यापार को बढावा मिलता है इसमें सभी समुदाय को लाभ होता है , इसी तरह कोई भी त्यौहार देख लेवे वो सुख समृदि और व्यापार लेकर आता है, यह हमारे बडे लोग जो थे उन्होंने इन त्यौहारों को संजो कर रखा था , सो आगे आने वाली पीढी से अनुरोध है कि इन्हे विलुप्त ना होने दें।
गौरव गुप्ता
गाजियाबादःराजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा निर्जला एकादशी पर बुधवार को शिकंजी का वितरण किया गया। विभिन्न स्थानों पर जाकर संस्था की पदाधिकारियों ने राहगीरों को शिकंजी पिलाई। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष बबीता गुटगुटिया ने कहा कि जल दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। निर्जला एकादशी पर निर्जला व्रत रखकर प्यासों को जल पिलाने मात्र से ही भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं। प्यासों को जल पिलाना भगवान की भक्ति करना ही है। संस्था की तरफ से बच्चों में एवं बड़ों में शिकंजी बाटी गयी, जिसमें नूतन बंसल आदि ने भी सहयोग किया।
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। कल देर रात घोषित हुए परिणामो में देश के सर्वोच्च संस्थानों में से एक आईआईएम रोहतक द्वारा आयोजित आईपीमैट प्रवेश परीक्षा में आईएमएस कोचिंग से शिक्षा प्राप्त कर रहे तीन होनहार छात्रों ने बाजी मार ली। तीनो छात्रों ने आइपीमैट परीक्षा में हज़ारो छात्रों को पीछे छोड़कर देश के जाने माने संस्थान आईआईएम रोहतक के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में अव्वल आकर अपने कोचिंग संस्थान, परिवारजन एवं अपने शहर का नाम रोशन किया है।
वरिष्ठ करियर काउंसलर एवं आईएमएस कोचिंग गाज़ियाबाद के डायरेक्टर राहुल गोयल ने बताया कि देश के कोने कोने से बच्चे आइपीमैट प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेते है और आईएमएस कोचिंग में पढ़ने वाले गाज़ियाबाद शहर के तीन बच्चो ने इस परीक्षा में अव्वल आकर उनको गौरवान्वित महसूस करवाया है. राहुल गोयल ने यह भी कहा कि आईआईएम द्वारा आयोजित पांच वर्षीय इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद छात्रों को बड़े मल्टीनेशनल संस्थान अपने यहाँ लाखो रूपए के पैकेज पर कैंपस से ही नौकरी ऑफर कर देते है।
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। सिविल डिफेंस के नगर प्रभाग के द्वारा कविनगर इण्डस्ट्रियल एरिया में स्थित सर्वोदय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अस्पताल स्टाफ को विभिन्न प्रकार की आग से सुरक्षा की जानकारी दी गई। नगर प्रभाग के डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा ने अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि आगजनी की घटना के दौरान हड़बड़ी न करें, बल्कि अपने आसपास उपलब्ध साधनों से ही आग पर काबू पाने का प्रयास करें, ताकि आग ज्यादा न फैल सके। इस मौके पर उनके नेतृत्व में वार्डनों ने एल पी जी सिलेंडर की आग , पेट्रोल की आग, लकड़ी की आग आदि बुझाने का उपलब्ध संसाधनों द्वारा प्रदर्शन किया। इसके बाद स्टाफ कई कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने भी व्यवहारिक रूप से आग बुझाने का प्रयास व प्रयोग किया। इस कार्यक्रम में सर्वोदय अस्पताल के डाॅ. अशोक मालिक तथा स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिला।
अस्पताल की ओर से डॉ. मनोज जैन, चेतन शर्मा, अंशु गुप्ता तथा सिविल डिफेंस की ओर से घटना नियंत्रण अधिकारी शशिकांत भारद्वाज, सुनील कुमार,पोस्ट वार्डन अक्षय कुमार जैन, दीपक अग्रवाल, डिप्टी पोस्ट वार्डन संजय शर्मा, अरुण कुमार, राजेन्द्र कुमार, अजय यादव, भरत सिंह, मोहन, पोस्ट तीन की डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, शेषराव,यश दीक्षित, यतेन्द्र, वरुण, ब्रह्म दत्त, अंजलि, काजल छिब्बर, प्रशांत पाल आदि ने सहयोग किया।
कुल्लूः कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस की हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आयोजित श्रीमद भागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू हो गई। कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रीमद भागवत कथा में भाग लेने के लिए गाजियाबाद से भी सैकडों भक्त कुल्लू गए हैं। कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस की श्रीमद भागवत कथा कुल्लू में नग्गर के श्री मुरलीधर मंदिर में शुरू हुई है। कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न शहरों से आई महिलाआंें ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया। मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। कलश यात्रा मंदिर पर आकर ही समाप्त हुई। कथा के पहले दिन कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने श्रीमद भागवत कथा का माहत्मय बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत भगवान का ही साक्षात रूप है। यही कारण कि श्रीमद भागवत कथा का सच्चे मन से श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं और उसके जन्म-जंमातंर के पाप भन नष्ट हो जाते हैंं और भगवान की कृपा की प्राप्ति होती है।
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। देश का पहला हिन्दी का अखबार "उदन्त मार्तण्ड" 196 वर्ष पूर्व गुलामी काल में 30 मई 1826 को कलकत्ता से पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने प्रकाशित किया था।इसकी अवधि साप्ताहिक थी। अखबार के सम्पादक व प्रकाशक वह खुद थे । इसलिए पंडित जुगल किशोर शुक्ल और उनके द्वारा प्रकाशित देश का पहला हिन्दी अखबार "उदन्त मार्तण्ड" देश का इतिहास बना। इस दिन को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में देशभर में मनाया जाता है।हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का नाम हिन्दी पत्रकारिता जगत में हमेशा के लिए अमर हो गया। इस अखबार के पहले अंक की 500 प्रतियां प्रकाशित हुई। एक गैर हिन्दी भाषी राज्य में हिन्दी का अखबार अपनी जमीन मजबूत नहीं कर पाया।हिंदी भाषी पाठकों की कमी प्रमुख कारण रही। हिंदी भाषी राज्य दूर होने के कारण तब डाक व्यय बहुत खर्चीला पड़ता था। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने अंग्रेज सरकार से अनुरोध भी किया कि उन्हें अखबार डाक से भेजने के लिए रियायत दें लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। सरकारी विभागों ने भी उनके अखबार के प्रति कोई रूचि नहीं दिखाई ।इसलिए यह अखबार अपने एक वर्ष का भी कार्यकाल पूरा नहीं कर सका और 4 दिसम्बर 1826 को बंद हो गया। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए देश के गुलामी काल में पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने देश का पहला हिन्दी का अखबार निकालने का साहस किया और कई माह तक चलाया भी।
यह तो लगभग दो सौ वर्ष पूर्व की बात है। उस समय अखबार निकालने का कोई साधन ही नहीं था।मेरे पिता स्वर्गीय श्याम सुन्दर वैद्य (जो तड़क वैद्य के नाम से प्रसिद्ध थे) ने तो जब वर्ष 1961 में 61 वर्ष पूर्व अपना अखबार निकाला था तो तब अखबार का टाइटिल भी शिमला से मिलता था। महीनों लग जाते थे पत्र व्यवहार में ही।आज तो पूरे देश के टाइटिल आरएनआई के दिल्ली आर के पुरम कार्यालय से मिलते हैं। पहले आवेदन और आदेश मात्र पोस्ट कार्ड पर ही होते थे। आजादी के बाद रजिस्टर्ड अखबार को दो नये पैसे में पूरे देश में भेज सकते थे। मैंने अपना अखबार 1973 से संभाला। मुझे याद है मेरे सामने जब डाक टिकट दो नये पैसे से बढ़कर पांच पैसे हुआ था तो बहुत भारी पडा था। यदि अंग्रेजी काल में पंडित जुगल किशोर शुक्ल को रियायती डाक की सुविधा आजाद भारत की तरह से मिल गयी होती तो उनका अखबार इतना जल्दी बंद नहीं होता। जब पिताजी ने अपना अखबार शुरू किया तब गाजियाबाद मेरठ जिले की तहसील था।एक ही कोतवाली घंटाघर थी। तहसील तो आज भी उसी जगह है लेकिन कचहरी नवरंग सिनेमा के पीछे और सुशीला कालिज रोड पर दो जगह थी। नवरंग के पीछे की कचहरी में एस डी एम कोर्ट भी थी जहां एसडीएम बैठते थे।वही तहसील के सबसे बड़े अधिकारी होते थे।उस समय प्रिंटिंग प्रेस गिनी-चुनी ही थी। वह भी घरों में ही लगी थीं तथा कई प्रेस में तो घर के बच्चे ही अक्षर जोड़ने का काम करते थे।कागज की तो लम्बे समय तक गाजियाबाद में कोई दुकान ही नहीं थी।कागज की पहली दुकान बहुत साल बाद गाजियाबाद जिला बनने पर दिल्ली पेपर मार्ट के नाम से नई बस्ती में खुली थी।प्रेस का मैटीरियल,कागज और ब्लाक तथा ब्लाक मेकिंग सभी दिल्ली चावड़ी बाजार में था।उस जमाने में दिल्ली के लिए ट्रेन और बस गिनी-चुनी थी और उनकी छत पर भी जगह नहीं मिलती थी। पिताजी मुझे साथ ले जाते थे इसलिए मुझे सब याद है । किसी का फोटो छपना हो या विज्ञापन का ब्लाक बनना हो तो पहले दिल्ली देकर आते थे फिर एक- दो-दिन बाद का जब वह समय देता था तो लेने जाना पड़ता था। सरकारी विज्ञापन के ब्लाक सरकारी विभागों द्वारा बनवाकर भेजे जाते थे। पत्र सूचना कार्यालय शासकीय मान्यता वाले अखबारों को राष्ट्रीय नेताओं और देश की ऐतिहासिक घटनाओं की जानकारी और उससे संबंधित फोटो के ब्लाक पत्रकारों को भेजते थे।बाद में एमएमएच कालिज रोड पर अजंता स्टोर्स के सामने रहने वाले बी ड़ी शर्मा जी दिल्ली से ब्लाक बनवाने का काम करने लगे।वह जब तक जीवित रहे वही एकमात्र ब्लाक बनवाने का कार्य करते थे। दिल्ली के एक ब्लाक मेकर ने अम्बेडकर रोड पर हिंद ब्लाक वर्क्स ने नाम से ब्लाक बनाना शुरू भी किया था लेकिन क्वालिटी अच्छी न होने के कारण चल नहीं पाया। आज गाजियाबाद, हापुड़ आदि जिले बन गए हैं 60 वर्ष पूर्व वह तब कस्बे ही थे। कस्बों में भी गांव का माहौल था और उनसे सटे गांव ही गांव थे। मेरे पिता पैदल ही गांव दर गांव जाकर अपने अखबार के वार्षिक सदस्य बनाने जाते थे।जो पहले मात्र 25/- था बाद में मेरे समय में 50/- हो गया था। पिताजी जी वैद्य थे वह अखबार निकालने से पहले खुद दवाएं व आसव बनाकर प्रवास पेटी में भरकर गांव दर गांव मरीजों का इलाज करने जाते थे।कई -कई दिन में वह घर आते थे।एक बार वह खुद बहुत बीमार पड़े तो उनके मित्र चौधरी शिव राज सिंह एडवोकेट ने उन्हें अखबार निकालने की सलाह दी। वैद्य होने के कारण उनका सम्पर्क गांवों में दूर दराज तक था। गांवों में लोग उन्हें जानते थे और उनका सम्मान करते थे। यही सब सर्किल उनको पत्रकारिता में काम आया।मोरटा, दुहाई, मुरादनगर,पतला, निवाड़ी,भोजपुर और आसपास के दर्जनों गांवों में अखबार के वार्षिक सदस्य थे। हापुड़ रोड पर भी डासना, मसूरी गालन्द, पिलखुवा, हापुड़, असौड़ा, कुचेसर रोड,बाबूगढ़,गढ़ ,ब्रजघाट तक तथा धूमदादरी,सिकन्दराबाद तक अखबार के वार्षिक सदस्य थे।आज यह अविश्वसनीय लगे लेकिन उस समय लोगों को अखबार खरीद कर पढ़ने की आदत नहीं थी। बहुत कम घरों में दैनिक अखबार आते थे। लोगों को पब्लिक लाइब्रेरी में अखबारें पढ़ने की आदत थी।उसके बाद जब आफसैट तकनीक आ गयी तो ट्रेडल प्रेस और ब्लाक का काम ही समाप्त हो गया था। मुझे याद है गाजियाबाद में कागज की जब कोई दुकान नहीं थी तब प्रेस के कर्मचारियों को ही साईकिल से दिल्ली से कागज लाना पड़ता था। आज अखबार निकालना एक उद्योग की श्रेणी में आता है। कई बड़े अखबारों का प्रकाशन पूंजीपतियों द्वारा राजनितिक लाभ के लिए किया जा रहा है। उन अखबारों में काम करने वाले पत्रकारों को कान्टेक्ट बेस पर रखा जाता है। अखबार के लिए विज्ञापन लाने और उससे कमीशन से ही उनकी सेलरी बनती है।पहले वही अखबार निकलता था जो सामाजिक विद्रूपताओं के विरोध में कहने का साहस रखता था। लोगों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का काम पत्रकार करते थे।आज जिस तरह से पत्रकारों को नजरंदाज किया जाता है हमारे समय तक ऐसी स्थिति नहीं थी। लगभग 40-45 वर्ष पूर्व हमारे समय में केन्द्रीय और प्रदेश के मंत्री की प्रेस वार्ता में भी यदि अधिक देर इंतजार करना पड़ता था तो हम वार्ता का बहिष्कार कर देते थे। अधिकारी अनुनय- विनय कर ही रोक पाते थे। आज पत्रकारों का इतना साहस नहीं है ।नाही अखबारों के मालिकों का इतना साहस है। हमारे समय का पत्रकारों की एकता का एक उदाहरण है जब गाजियाबाद जिले के सांसद बी पी मौर्य थे और विधायक प्यारे लाल शर्मा थे तब एक तेजतर्रार कलेक्टर चन्द्र पाल को एक पत्रकार की अनुपस्थिति में उसके प्रति अभद्र टिप्पणी करने पर कलेक्टर को सूचना विभाग में आकर जिले के समस्त पत्रकारों से माफी मांगने पर विवश कर दिया था।तब पत्रकारों की एक ही मुख्य संस्था गाजियाबाद जर्नलिस्ट्स क्लब होती थी।
आज के दिन पत्रकारों को आत्ममंथन जरूर करना चाहिए कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं या नहीं। अपने पाठकों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रहे हैं या नहीं। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ अपना वजूद खो चुका है। मीडिया पर भांड और बिकाऊ होने के आरोप लग रहे हैं।पीत पत्रकारिता पहले भी थी लेकिन कुछ ही बदनाम चेहरे होते थे जिनकी मुहिम अखबार की आड धन कमाने की होती थी। ऐसे पत्रकारों में आज प्रतिष्ठित कई वरिष्ठ पत्रकार हैं। दुर्भाग्यवश आज पत्रकार ऐसे ही पत्रकारों को आदर्श मान उनका अनुसरण कर रहे हैं।
मुकेश गुप्ता
लोनी। राष्ट्रीय लोक दल की नेता व नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता मनोज धामा ने अपने कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर पर किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी 36वीं पुण्यतिथि पर चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि चौधरी चौधरी चरण सिंह जी ने हमारे देश के किसानों के कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया हमारे आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की आज 36 वी पुण्यतिथि पूरे देश भर में मनाई जा रही है यह एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता हम सब को अपने जीवन में स्व: चौधरी चरण सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनको अपना आदर्श मानकर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए अपने देश व समाज के लिए अच्छे कार्य करने चाहिए । इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह जी ने संपूर्ण जीवन किसान, कमेरे ,नौजवानों की भलाई के लिए तथा किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए जीवन पर्यंत काम किया हमारे आदरणीय चौधरी साहब ने कहा था कि
" देश की खुशहाली का रास्ता खेत- खलिहानों से होकर गुजरता है ।"
उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ने चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये तथा चौधरी साहब अमर रहे के नारे लगाये । इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ,अमित पंवार ,हरेंद्र धामा, दीपक धामा, राहुल धामा, शेर सिंह दांगी ,इमरान मेवाती, प्रवीण ढाका ,करण यादव ,शिवकुमार तिवारी ,अशोक चौधरी, योगेंद्र भारद्वाज, मनोज शर्मा, सलीम पहलवान ,दिनेश कुमार ,राजू त्यागी ,राजकुमार मिश्रा, सूरज, सोनू ,अर्जुन, शक्ति ,मुकेश पंडित, टिंकु धामा सहित सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय लोक दल के नौजवान साथी वह कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
मुकेश गुप्ता
लोनी।। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सोमवार को अपने नगरपालिका परिषद कार्यालय मे पूजा-पाठ कर विधिवत रूप से कार्य-भारसंभाला। इस मौके पर उन्होंने लोनी की जनता की समस्यायें भी सुनी तथा अपने अधीनस्थों अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा- निर्देश दिए तथा जल्द से जल्द जनता की समस्याओं का निराकरण करने को कहा ।नवनियुक्त चैयरमैन रंजीता धामा ने कहा कि विकास किया है विकास करेंगे जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।अबकी बार जनता को लोनी की सूरत बदली नजर आएंगी।बरसात का समय आ रहा है सबसे पहले नालों की सफाई कराई जाएगी।इस अवसर पर पूर्व चैयरमैन मनोज धामा, शोभित मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता सदैव अपने सभी धार्मिक कार्यो को विधि विधान से पूर्ण करने के लिए जाने जाते हैं इसी आस्था के तहत उनहोंने श्री गंगा दशहरे के पर्व पर सभी देशवासियों को पवित्र गंगा में स्नान करने का कारण और उसका महत्व बताते हुए कहा कि हर वर्ष की भातिं इस बार भी ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जा रहा है जिसे गंगावतरण के नाम से भी जाना जाता है यह एक हिंदू त्योहार है जो गंगा के अवतरण (अवतरण) के जश्न के रूप में मनाया जाता है पवित्र नदी गंगा इस दिन स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरी थी। इस शुभ दिन पर, तीर्थयात्री गंगा नदी के तट पर स्थित शहरों में जाते हैं और वहां आरती करते हैं। वे इस उम्मीद में नदी में डुबकी भी लगाते हैं कि यह उनके द्वारा किए गए पिछले सभी पापों को दूर कर देगा। संजीव गुप्ता ने कहा कि गंगा सप्तमी के दिन मां गंगा भगवान शिव जी की जटाओं में उतरी थीं तथा इसके बाद गंगा दशहरा को धरती पर उनका अवतरण हुआ था। इस वर्ष 2023 में गंगा दशहरा पर्व दिन मंगलवार, 30 मई 2023 को मनाया जा रहा है। इस बार हस्त नक्षत्र में तथा व्यतीपात योग में गंगा दशहरा पर्व मनाया जा रहा है आज के दिन स्नान, दान और व्रत का विशेष महत्व होता है। आज के दिन स्वर्ग से गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था, इसलिए यह महापुण्यकारी पर्व माना जाता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इन अवसरों पर गंगा नदी में डुबकी लगाने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस पर्व के लिए गंगा मंदिरों सहित अन्य मंदिरों पर भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। गंगा दशहरा के दिन सभी गंगा मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाता है तथा मोक्षदायिनी गंगा का पूजन-अर्चना किया जाता है। मान्यतानुसार गंगा पूजन एवं स्नान से रिद्धि-सिद्धि,यश-सम्मान तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए हम सभी को श्री गंगा दशहरा पर्व पर आस्था की डुबकी लगाते हुए धर्म कर्म और दान पुन्य अवश्य करना चाहिए
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया इस मौके पर नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने उनका बुके देकर स्वागत किया तथा कार्यालय में पार्षदों ने बड़ी माला पहनाकर उनका भव्य रूप से स्वागत किया इस मौके पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उन्हें पूरा करूंगी बरसात का समय आ रहा है पूरे शहर के नालों की सफाई कराई जाएगी तथा दिल्ली की तरह पत्रकारों के लिए बने प्रेस क्लब का गाजियाबाद मे भी निर्माण एवं रेस्टोरेंट की स्थापना कराऊंगी
गाजियाबाद। शनिवार को स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, नेहरूनगर टू में मंडलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने गाजियाबाद नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल समेत 100 पार्षदों को 10-10 के सामूहिक ग्रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं, अधिकारियों और भाजपा समर्थकों से ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था। वहीं, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके।
इस अवसर पर वार्ड नम्बर 72 से निर्दलीय निर्वाचित पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर पूर्व पार्षद मनोज गोयल भी अपने समर्थकों के साथ शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर मौजूद रहे, जिनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। बता दें कि वार्ड नम्बर 72 से निर्दलीय निर्वाचित पार्षद कुसुम मनोज गोयल व्यवहार कुशल और तेजतर्रार महिला निगम पार्षद हैं, जिन्होंने हालिया नगर निकाय चुनाव में भाजपा से बगावत करके चुनाव लड़ीं और जनसहयोग के दम पर निर्दलीय ही निर्वाचित घोषित की गईं, जो कि क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ का द्योतक है। मौजूदा राजनीतिक दौर में भाजपा जैसी संगठित पार्टी के उम्मीदवार को परास्त करके निर्दलीय चुनाव जीतना कोई बच्चों का खेल नहीं, बल्कि एक सुनियोजित रणनीति का कमाल है, जो कौशाम्बी वासी अक्सर दिखाते रहते हैं। दिनों नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ की ओर से उन्हें इस आशय की सूचना देते हुए पार्षद एवं उनके समर्थकों के लिए एंट्री पास, पार्किंग पास व कार्ड भेजे गए थे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्धघाटन करने के दौरान कई केंद्रीय मंत्री, सांसद एवम राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे। नए संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में वीर सावरकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई जिसमें वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देने के लिए कई केंद्रीय मंत्री, सांसद एवं राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल भी प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय कक्ष पहुंचे।तत्पश्चात संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, कई केंद्रीय मंत्रियों एवम सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 101वा एपिसोड सुना। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी पीएम मोदी ने वीर सावरकर का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वीर सावरकर की 140वी जयंती पर नए संसद भवन का उद्धघाटन किया गया। पीएम मोदी ने लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड सेंगोल की भी स्थापना की एवम मोदी ने संतों से आशीर्वाद लिया और उनका अभिनंदन किया।
गाजियाबाद। भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन यूनीनव हाइट राज नगर एक्सटेंशन में किया गया जिसमें विशेष रुप से जिला राजकीय अस्पताल एमएम जी की टीम ने सहयोग प्रदान किया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोश शंखधर के द्वारा फीता काटकर किया गया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विकास चंद्रा जिला प्रोबेशन अधिकारी की गरिमामई उपस्थिति रही। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने कहा कि रेड क्रॉस की चेयर पर्सन महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन के प्रोत्साहन पर रेड क्रॉस के माध्यम से भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा द्वारा इस रक्तदान शिविर को आयोजित किया गया है जिसके माध्यम से आज रक्तदान करने वाले बंधुओं द्वारा दिया गया रक्त देश हित में सेना के जवानों, रोगियों, दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों के काम आता है। वास्तव में परिषद के माध्यम से किया गया यह रक्तदान अनेकों मनुष्य के लिए जीवनदान है। हमें इस तरह के प्रेरणा स्वरूप काम निरंतर करते रहना चाहिए।
परिषद के सचिव प्रदीप गर्ग ने बताया कि आज के इस रक्तदान शिविर में महिलाओं की विशेष रुप से भागीदारी रही। इस शिविर में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। परिषद ने इस उत्साह को देखते हुए निश्चय किया है कि बहुत जल्द ही राज नगर एक्सटेंशन की हर एक सोसाइटी में रेड क्रॉस के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा अस्पताल में भर्ती रोगियों को लाभान्वित किया जा सके। संयोजक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी वर्ष के 365 दिन अनेकों कार्य करती रहती है। इसी श्रृंखला में आज रक्तदान शिविर लगाया गया है जिसका उद्देश्य है की सीमा पर हमारी रक्षा करने वाले घायल जवानों, अस्पताल में भर्ती गंभीर रोगी एवं बच्चे, दुर्घटना में अकस्मात घायल हुए लोगों तक तुरंत रक्त की आपूर्ति हो सके।
आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 35 लोगों ने रक्त देकर आयोजन को सफल बनाया एवं इस आयोजन को सफल बनाने में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव डॉ किरण गर्ग, परिषद के सदस्य अनुराग त्यागी, प्रशांत सरैया, दर्शन अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, मुनेंद्र त्यागी, डी सी बंसल, राजेश गुप्ता, विनय अग्रवाल, ललित गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य मुनेंद्र त्यागी जी की बिटिया इशिका त्यागी को कक्षा 12 में दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में विशेष स्थान प्राप्त करने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ विकास चंद्र द्वारा सम्मानित भी किया गया।
गाजियाबाद। नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल व 100 पार्षदों ने शनिवार की शाम को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। महापौर सुनीता दयाल को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने शपथ दिलाई जबकि 100 नवनिर्वाचित पार्षदों को महापौर सुनीता दयाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह,उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,नरेंद्र कश्यप के अलावा विधायक अजीत पाल सिंह सुनील कुमार शर्मा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़, भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, एमएलसी दिनेश गोयल तथा क्षेत्र अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता देश राज देसी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
शपथ कार्यक्रम नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित किया गया। इस मौके पर सुनील दयाल ने कहा कि शहर के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी और उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है और महापौर जैसे पद पर आसीन किया है। वह जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि शहर का चौमुखी विकास अपनी टीम के साथ मिलकर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। बहुत ही जल्द शहर में फर्क नजर आने लगेगा।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि नगर निगम प्रशासन ने शपथ समारोह के आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नगर आयुक्त डॉ नितिन गॉड खुद इस पर नजर रख रहे थे।
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी नगर पालिका के सभागार कक्ष में पहुंचकर लोनी उपजिलाधिकारी शाल्वी अग्रवाल द्वारा रंजीता धामा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।इसके उपरांत नवनिर्वाचित सभासदों को लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा सभी से मिलजुल कर सदन की कार्रवाई को सुचारू रूप से चलाने वह सहयोग की भावना से साथ आकर जनसमस्याओं को सर्वोच्च मानकर प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करने के लिए मिलजुल कर काम करने के लिये अपने विचार सभी के समक्ष रखें । इस अवसर पर लोनी नगरपालिका नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजीत धामा ने पत्रकार बंधुओं से बात करते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों के दौरान हम लोगों ने करोड़ों रुपए के विकास कार्य जनता के बीच कराए हैं ,हजारों गलियां बनवाई हैं कॉलोनी में आने -जाने वाले मुख्य मार्गों को बनवाया है, सडकों पर लाइटें लगवायी हैं । उन्होंने कहा कि हम लोगों ने विकास कार्य लोनी में करवाए हैं लेकिन फिर भी जो काम बाकी रह गए हैं उनको हम लोग आने वाले समय में पूरा करेंगे ।
सदन में आए हुए सभासदों का स्वागत करती हूं तथा सभी से सहयोग की अपेक्षा रखती हूं जिससे कि सदन सुचारू से चले तथा जनहित के कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो तथा हम सब लोग लोनिवासियों के भलाई के लिए कार्य करें तथा विकास कार्य को लेकर आने वाले समय में एक ऐसी मिसाल पेश करें जो आने वाले वर्षों तक भी लोनी की जनता याद करें ।
इस अवसर पर खतौली विधायक मदन भैया, बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष पति जय किशोर, पूर्व विधायक लोनी हाजी जाकिर अली, पूर्व चेयरमैन मनोज धामा, सपा जिला अध्यक्ष फैजल हुसैन, उम्मेद पहलवान, लोकदल जिलाधयक्ष अमित त्यागी सरना, रालोद नेता इन्दरजीत सिंह टीटू,तेजपाल चौधरी ,
सरताज खान, प्रवेश दत्त भारदूाज, मनवीर प्रधान,प्रमेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, शांतनु त्यागी, मुरारीलाल लौहरा, इन्द्राज प्रधान, राजेश, यासमीन कौशर, विकास, उदयबीर, नरेन्द्र फौजी, सुशील, संजय शर्मा, दीपक सरोहा, सनिज मलिक, बिट्टू सोटा, राहुल मलिक,अंकित ढाका, समस्त सभासदगण तथा सपा एवं राष्ट्रीय लोक दल व आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।