गाजियाबाद। रालोद के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट ने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह जी के निर्देश पर रालोद अनुसूचित जाति / जनजाति प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद निवासी कमल जाटव को बनाया गया है । कमल जाटव पहले बसपा में विभिन्न ज़िम्मेदार पदों पर रहे है । पिछले एक वर्ष पूर्व कमल जाटव बसपा छोड़ कर रालोद में शामिल हुए थे । प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि कमल जाटव के प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के बनने से निश्चित रुप से दलित समाज के लोग रालोद से जुडेगें । आज रालोद के पदाधिकारीयों ने कमल जाटव का स्वागत किया । इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट, ज़िला अध्यक्ष अमित त्यागी सरना, ओ डी त्यागी, सत्येन्द्र तोमर , राम भरोसे मोरय , रविन्द्र प्रधान, बिजेनदर दिवान , बिजेनदर किलहोडा आदि रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें