)(मुकेश गुप्ता)गाजियाबाद। काफी लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले रविवार शाम को नगर निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। दावेदार टिकट मिलने को लेकर अपने-अपने राजनीतिक गुरुओं के चक्कर काट रहे थे। रविवार को भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी करके अटकलों पर विराम लगा दिया। लंबे इंतजार के बाद जब प्रत्याशियों की सूची पार्टी कार्यकर्ताओं और टिकट के दावेदारों तक पहुंची तो जैसा कि पहले से तय था, जिन्हें टिकट मिला वह खुशी मनाते हुए चुनाव की तैयारी में जुट गए और जिन्हें नहीं मिला वह टिकट वितरण की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसके लिए जिम्मेदारों को कोसते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें