गौरव गुप्ता
गाजियाबाद। काफी जद्दोजहद के बाद नामांकन के अंतिम दिन से एक दिन पूर्व आज भाजपा ने गाजियाबाद की नगर पालिका परिषद मोदीनगर खोड़ा तथा मुरादनगर नगर पालिका चेयरमैन परिषद के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी मोदीनगर से विनोद जाटव तथा मुरादनगर से रामादेवी पत्नी गोपाल अग्रवाल खोड़ा से रीना भाटी पत्नी गजेंद्र सिंह भाटी को प्रत्याशी बनाया है वहीं दादरी से गीता पंडित को प्रत्याशी घोषित किया है
सत्ता बन्धु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें