गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

विश्व भारती पब्लिक स्कूल ने स्थापना दिवस मनाया

 

 गाजियाबादः एनएच 24 स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल गाजियाबाद का नवां स्थापना दिवस समारोह गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में पूजा के बाद हवन का आयोजन हुआ। मां सरस्वती के बाद सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना विधि-विधान से की गई। पूजा के बाद हवन भी हुआ जिसमें  स्कूल की प्रबंध समिति के सभी सदस्यों, शिक्षकांें व कर्मचारियों ने विश्व कल्याण, बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य व उनकी अच्छी शिक्षा की कामना करते हुए आहुति दी। प्रधानाचार्य मीनाक्षी पाठक ने सभी को स्कूल के स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों की मेहनत व लगन के चलते ही आज स्कूल अपनी अलग पहचान बना चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें