गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका परिषद का ईवीएम मशीन से होगा चुनाव लोनी नगर पालिका परिषद का चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराए जाने के उद्देश्य से इस बार मतदान बैलेट पेपर से नहीं बल्कि ईवीएम मशीन से कराए जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक लोनी में मतदाताओं की संख्या अधिक होने के चलते यहां ईवीएम से चुनाव कराए जाने का आग्रह किया गया था। जिसके सापेक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोनी नगर पालिका परिषद में चुनाव ईवीएम से कराने के लिए शासन को अनुमति के लिए पत्र लिखा था। प्रशासन के पत्र का संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने लोनी में ईवीएम मशीन से चुनाव कराने की अनुमति प्रदान कर दी है। शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन ने भी लोनी में ईवीएम से मतदान कराए जाने के निर्देश दिए है साथ ही प्रत्याशियों के हिसाब से वहां कितनी ईवीएम मशीन की आवश्यकता होगी इसकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के भी निर्देश दिए हैं। लोनी में 55 वार्ड है जहां 135 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इन मतदान केंद्रों पर 554 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथ के लिए 1108 ईवीएम की जरूरत होगी। लोनी में ईवीएम से मतदान कराने के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम मौजूद है। परंतु मतदान के दौरान ईवीएम में कोई दिक्कत न हो इस कारण 30 फ़ीसदी अतिरिक्त ईवीएम मशीन की व्यवस्था दूसरे जिले से की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें