रविवार, 23 अप्रैल 2023

सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े से पहुंची आप प्रत्याशी शालिनी पंकज शर्मा ने किया नामांकन दाखिल

 

गाजियाबाद : स्थानीय निकाय चुनावों की चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत आम आदमी  पार्टी की  वार्ड संख्या 9 शिब्बन पुरा पटेल नगर से अधिकृत प्रत्याशी  शालिनी शर्मा ने  आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

 आम आदमी पार्टी के सैकड़ों समर्थकों  कार्यकर्ताओं स्थानीय निवासियों के साथ आज अपना नामांकन पत्र दाखिल  करने पहुंची। आप प्रत्याशी शालिनी शर्मा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं में एक विशेष स्थान रखती हैं l विगत दिनों कोरोना में प्रवासी मजदूरों  के साथ-साथ घरेलू सेविकाओं की भी मददगार के रूप में सामने आई थी  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  से  स्नातक डिग्री धारक  शालिनी शर्मा ने कहा कि  अपने वार्ड  का चहुंमुखी विकास  उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है।

 वार्ड की सम्मानित जनता मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुनती है तो  वहां के स्थानीय नागरिकों से  सुझाव लेकर ही विकास कार्य कराए जाएंगे। किन किन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है  यह तय करने का अधिकार वार्ड के स्थानीय निवासियों  वरिष्ठ नागरिकों को होगा ।  आप प्रत्याशी शालिनी शर्मा से जब पूछा गया समाज सेवा से राजनीति में आने का आपका क्या लक्ष्य रहेगा इस पर  शालिनी शर्मा ने कहा कि  मैं  ग्रहणी के रूप में रसोई प्रबंधन  से निकलकर आयी हूं  ल समाज सेवा के उद्देश्य से राजनीति  को  चुना  है  व्यवसाय के तौर पर राजनीति नहींl अपनी  सम्मानित स्थानीय जनता के विशेष अनुरोध  पर ही मैंने  जलभराव जैसी विकराल समस्या से रूबरू होकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। स्थानीय जनता का मुझे व्यापक सहयोग मिल रहा है। क्षेत्र  के समस्त  बुद्धिजीवी वर्ग अधिवक्ता, पत्रकार, शिक्षक, चिकित्सक, नौकरी पेशा, मेहनतकश मजदूरों सभी दलित भाइयों बहनों का व्यापक  समर्थन मुझे मिल रहा  है। मेरे पति पंकज शर्मा आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं राजस्थान में संगठन निर्माण में उनकी एक विशेष भूमिका रही है इसलिए उनका अनुभव व  मार्गदर्शन भी मुझे मिल रहा है ।

इस  अवसर  पर  ज्योत्सना शर्मा अधिवक्ता मनोज त्यागी, सुरेंद्र कश्यप जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, तुषार, विकास कुमार सोनू आनंद दिनेश कुमार दिनेश कुमार डॉक्टर पवन कुमार पुष्पेंद्र दत्त शर्मा प्रदीप कुमार   संतरेस चौधरी, आंचल कुमारी, राम मंदिर समिति पटेल नगर द्वितीय आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें