सोमवार, 3 अप्रैल 2023

भारतीय जैन महासंघ रजिस्टर्ड के तत्वावधान में श्री शान्ति धर्म जैन आश्रम की बैठक आयोजित

 

 गाजियाबाद। भारतीय जैन महासंघ रजिस्टर्ड के तत्वावधान में श्री शान्ति धर्म जैन आश्रम के ट्रस्टियों की एक बैठक श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कविनगर में आयोजित की गई जिसमें सभी ट्रस्टी गणों ने शिरकत की।  भारतीय जैन महासंघ रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि श्री शान्ति धर्म जैन आश्रम महाव्रती व्रती,श्रावक एवं श्राविका,आवास एवं साधना केन्द्र हस्तिनापुर में भारतीय जैन महासंघ रजिस्टर्ड के तत्वावधान में निर्मित किया जा रहा है यहाँ पर एक मंदिर और धर्मशाला भी होगी।त्यागी व्रतियों साधु सन्तों आदि के लिए रहने खाने पीने के लिए शुद्ध व्यवस्था की जाएगी।दूर दूर से आने वाले यात्रियों के लिए भी आवास व खाने की व्यवस्था रहेगी।यह आश्रम  श्री जैन पंच बालयती मंदिर अष्टापद के सामने हस्तिनापुर तीर्थक्षेत्र जिला मेरठ में बनाया जा रहा है इसके निर्माण से जैन धर्म की प्रभावना पड़ेगी और धर्म प्रेमी बन्धुओं को धर्म कर्म करने में सहायता मिलेगी।

      इस बैठक में यह भी तय किया गया कि श्री शान्ति  धर्म जैन आश्रम मैं सिर्फ़ 51 ट्रस्टी बनाए जाएंगे चार संरक्षक  चार परम संरक्षक,दो शिरोमणि संरक्षक बनाए जाएंगे इसके लिए एक निर्माण कमेटी भी गठित की गई जिसमें अजय जैन पत्रकार, अखिलेश जैन,प्रदीप जैन,प्रदीप जैन दिल्ली,सुभाष जैन,प्रदीप जैन सम्मति आदि द्रस्टीगणों को रखा गया।यह संस्था आयकर अधिनियम 80 जी के अंतरगत आयकर से मुक्त है इसलिए कोई भी दिल खोलकर के इस आश्रम में दान अपनी इच्छानुसार दे सकता है।          श्री शांति धर्म जैन आश्रम के लिए एक सलाहकार समिति बनायी गई एवं एक समिति का भी इसके लिए गठन किया गया जोकि इस आश्रम की देखभाल करेगी यह आश्रम लगभग दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा इस तरह की प्लानिंग की जा रही है।

     इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष जैन,अखिलेश जैन,अजय जैन पत्रकार,प्रदीप जैन उपहार,प्रदीप जैन दिल्ली,डी के जैन,प्रदीप जैन सन्मति ए के जैन,सर्वेश जैन,रमेश चंद जैन उपमा जैन,नियोति जैन,फ़क़ीर चंद जैन,अतुल जैन,अक्षय जैन समेत पूरे भारत वर्ष से तमाम ट्रस्टीगण उपस्थित हुए जिन्होंने एक स्वर में इस आश्रम को बनाने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें