सोमवार, 10 अप्रैल 2023

हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स में बच्चों के दांतों की निशुल्क जांच हुई

 

गाजियाबादःगोविंदपुरम स्थित  हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स में संतोष डेंटल कॉलेज एंड हॉस्प्टिल के सहयोग से सोमवार को निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में 300 बच्चों व शिक्षिकाओं के दांतों की जांच की गई। बच्चों को ब्रश करने के सही तरीके की जानकारी भी दी गई।शिविर का उदघाटन स्कूल के प्रबंधक प्रद्युम्मन जैन ने किया। उन्होंने बताया कि बच्चों के दांतों को स्वस्थ रखने के लिए स्कूल द्वारा समय-समय पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं। शिविर में डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ. पुनीत कुमार, डॉ. सचिन शर्मा व शिवम ने बच्चों व शिक्षिकाओं के दांतांें की जांच की।  डॅाक्टरों ने बताया आजकल पैरेंट्स लाड़-प्यार में बच्चों को फास्टफूड, टॉफी-चॉकलेट दे देते हैं। ज्यादा मीठा खाने और हर दिन दांतों की सफाई ठीक तरह से न होने पर बच्चों के दांतों में कैविटी की समस्या होने लगती है। स्कूल के कई बच्चों में भी यह समस्या मिली, जिस पर उन्हें  फास्ट फूड, टॉफी, चाकलेट आदि का कम से कम सेवन करने व सुबह-शाम दोनों वक्त ब्रश करने की सलाह दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें