गाजियाबाद। निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला चल रही है। इसी कड़ी में आज राजनगर सेक्टर एक में स्थित उड़ान स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले निर्धन एवं वंचित लगभग 150 बच्चों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई । इस मौके पर संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर एवं ट्रस्टी मधु भटनागर एवं अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने बच्चों को भोजन परोसा। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं का भी सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन श्री भटनागर ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर संस्था की ओर से सुन्दर काण्ड का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष रेखा अग्रवाल महासचिव अमित कुमार श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र आर्य , संजय खन्ना , पूनम शर्मा , शमा चौधरी, शंकर कुमार आदि ने सहयोग किया। इस आयोजन हेतु
स्कूल की संचालिका सपना गर्ग एवं शालिनी अग्रवाल, रूपाली कंसल ने ट्रस्ट की ओर से आए हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें