शनिवार, 1 अप्रैल 2023

नगर निकाय चुनाव मिल कर लड़ेंगे रालोद व सपा : रालोद

 

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनावों की चर्चा के लिए रालोद का प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली कार्यालय पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह से मिला और जनपद ग़ाज़ियाबाद व हापुड़ की नगर निकाय की सीटों पर विस्तार से चर्चा की गई । रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि नगर निकाय चुनाव गठबंधन के साथ लड़ा जाएगा । प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट ने बताया कि गठबंधन के तहत मज़बूती के साथ निकाय चुनाव लड़ा जायेगा । नगर निकाय चुनावों के लिए प्रदेश स्तर पर पार्टी की समन्वय समिति बना दी गई है । ज़िला स्तर पर भी एक चुनाव समिति बनाई जाएगी जो दोनों दलों में आपस में समन्वय बना कर चुनाव लड़ाएगी । प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट, भुपेंद्र कुमार तेवतिया बोबी , यश कुमार तेवतिया, संजीव कुमार ढिढार,दीपक मलिक आदि रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें