गाजियाबाद। शनिवार को खोड़ा नगर पालिका की राजीव विहार कॉलोनी में भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष और खोडा नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी दावेदार पूनम कौशिक और भाजपा के वरिष्ठ नेता और समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता ने शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ किया।
खोड़ा में भाजपा कार्यकर्ता और सभासद प्रत्याशी के दावेदार समाजसेवी सोनू शर्मा पिछले लगभग 4 वर्ष से गर्मी के मौसम में खोड़ा के विभिन्न स्थानों पर शीतल जल की प्याऊ को लगाते हैं ताकि आने वाली भीषण गर्मी में राहगीरों को स्वच्छ एवं शीतल जल उपलब्ध कराया जा सके।इस बार भी लेबर चौक मेन रोड पर बाबा मोहन राम प्याऊ के नाम से शनिवार को इसका शुभारंभ किया गया इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की अमृता सिंह, ममता तिवारी, ममता ओझा तथा आशा शर्मा के साथ सोनू शर्मा के परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें