गाजियाबादःसाहिबाबाद स्टार्स इलेविन व श्री क्रिकेट क्लब के बीच मैत्रीपूर्ण टी 20 मैच खेला गया। साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने मैच को 11 रन से जीत लिया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेला गया जिसमें साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए। विनीत श्रीवास्तव ने सबसे अधिक 55 रन की पारी खेली। चित्रगुप्त ने 32 रन, भरत नेे नाबाद 29 रन व अनिल शर्मा ने 26 रन बनाए। रवि व नफीस को 2-2 विकेट मिले। 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन ही बना पाया और 11 रन से मैच हार गया। मिथुन सरकार की नाबाद 66 रन की पारी भी टीम के काम नहीं आ पाई। रिंकू शर्मा ने 40 रन व रविश वर्मा ने 26 रन का योगदान दिया। निहित ने 3 व डॉ अजय त्यागी ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निहित को दिया गया।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें