पिलखुवा। दिगंबर जैन समाज पिलखुआ के तत्वावधान में भगवान श्री महावीर स्वामी जी का 26 वां पावन जन्म कल्याणक पर्व के अवसर पर रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद और समाजसेवी डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल और महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश में सभी उपस्थित को भगवान श्री महावीर स्वामी जी के 26 में 22 में पावन जन्म कल्याणक पर्व की बधाई देते हुए निवेदन किया कि भगवान महावीर स्वामी जी के संदेश और सिद्धांतों पर चलकर परिवारों समाज और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान संभव है।अहिंसा को अपनाते हुए किसी का भी दिल ना दुखा कर शाकाहारी बनकर सभी जीवो पर दया करते हुए भगवान महावीर स्वामी जी द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवित्री अंजू जैन नेवी मंगलाचरण से कार्यक्रम के शुभारंभ में मंगलाचरण करके अपने उद्बोधन में जैन धर्म की महत्व को बताते हुए एक सकारात्मक गीत "पतझड़ आ जाने के डर से फूल खिलाना क्यों छोड़े"कविता का पाठ किया कि कभी भी हिम्मत नहीं हारना चाहिए,और साथ ही मनुष्य जीवन के आध्यात्मिक पहलू पर भी प्रकाश डालते हुए एक छंद के माध्यम से मनुष्य की तुलना उस मछली से की जैसे कि "पानी में प्यासी एक मछली पानी में पानी ढूंढ रही"।अंजू जैन के उद्बोधन और काव्य पाठ को सभी धर्म प्रेमियों और उपस्थित जनसमूह ने काफी सराहा। समारोह के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजीव कंसलऔर विभु बंसल और हापुड़ पिलखुआ के दिगंबर जैन समाज और श्वेतांबर जैन समाज के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही । इस अवसर पर विनय कुमार जैन राजीव कुमार जैन श्रीमती जगत प्रसाद मनीष कुमार जैन, सुशील कुमार जैन, संजीव गुप्ता,,स्वदेश जैन, अनिल कुमार जैन, समाजसेवी दीनानाथ गुप्ता सुनील गर्ग,अंशुल मित्तल, हरीश अग्रवाल, संदीप गोयल,अनिल कुमार गर्ग,वरुण मिश्रा, मनीष प्रताप सिंह, प्रवीण प्रताप,राधे विजय खंडेलवाल, पुनीत गुप्ता, इत्यादि के साथ जैन समाज और लकवा के विभिन्न वर्गों और समाज के धर्म प्रेमी भारी संख्या में उपस्थित रहे श्री स्वागताध्यक्ष सुखबीर जैन ने सुशील जैन सुबोध जैन और दिगंबर जैन समाज के अन्य पदाधिकारियों के साथ आए हुए मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया । उसके उपरांत पिलखुआ शहर में भगवान महावीर स्वामी की एक भव्य रथयात्रा निकाली गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें