मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान सिटी तथा विजय नगर जोन के मार्गों को कराया अवमुक्त, स्वच्छता हेतु दुकानदारों को किया जागरूक

 

गाजियाबाद। डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त द्वारा शहर भ्रमण के क्रम में सिटी जोन मेरठ रोड से प्रताप बिहार फ्लाईओवर होते हुए  विजय नगर जोन सम्राट चौक तक का जायजा लिया गया, जिसमें दुकानदारों के बाहर गंदगी थी साफ कराई तथा गंदगी ना करने के लिए अपील की, साथ ही जो मार्ग अवरुद्ध थे उनको खाली कराया गया ताकि आवागमन में किसी को परेशानी ना हो उसका ध्यान रखा गया।राज नगर एक्सटेंशन रेड लाइट से लेकर, प्रताप विहार फ्लाईओवर होते हुए, विजयनगर लीलावती चौक सम्राट चौक तक, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए, स्वास्थ्य विभाग की टीम को मोटिवेट करते हुए दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए भी निर्देश दिए गए।

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी  सफाई के साथ-साथ सौंदर्यकरण की भी तैयारी चल रही है  भ्रमण के दौरान स्थानों को चिन्हित कर उनका सौंदर्यकरण करने की योजना बनाई जा रही है, निरीक्षण के दौरान निर्माण विभाग से देशराज तथा अन्य संबंधित टीम उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें