दिल्ली। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ नई दिल्ली स्थित मोती लाल नेहरू पैलेस में अक्षरधाम से EPE जंक्शन NH-709B निरीक्षण किया। देश के आधुनिक नेशनल हाईवे में एक यह हाईवे दिल्ली-उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को कनेक्ट करेगा। दिल्ली से सहारनपुर होते हुए देहरादून जाने वाला यह हाईवे बनकर तैयार होने के बाद न केवल दिल्ली से देहरादून जाने वालों का सफर आसान होगा, बल्कि दिल्ली एनसीआर के लोगों का आवागमन भी सुविधाजनक हो जाएगा। अक्षरधाम से लेकर दिल्ली बॉर्डर और बॉर्डर से लोनी बड़ौत का सफर कुछ ही मिनट का रह जाएगा। दिल्ली-देहरादून हाईवे की कुल 210 किमी लंबा है। सहारनपुर से देहरादून तक हाईवे बन चुका हैदिल्ली से सहारनपुर तक हाईवे का काम चल रहा है। दिल्ली से NH- 9 से सहारनपुर हाईवे NH-709B का काम चार हिस्सों में किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 155 किलोमीटर है इसमें बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण कार्य दो हिस्सों में और अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक का कार्य दो हिस्सों में हो रहा है। इस निरीक्षण बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद , लोकसभा सांसद मनोज तिवारी , लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह एवं सड़क परिवहन मंत्रालय और NHAI के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता समाज विज्ञान संस्थान की एलुमनी एसोसिएशन विश्वविद्यालय की सबसे सक्रिय और छात्रों के लिए हितकर है- कुलपति प्रोफेसर आशुरानी गाजि...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 15 दिसंबर को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में प्र...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति नेअपना 25वाॅ स्थापना दिवस 15 दिसंबर रविवार को लायन...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 17 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक रसराज महाराज की वाण...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रविवार को सपनावत के मां वैष्णो धाम मंदिर में समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर राजीव गुप...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें