गाजियाबादः संजयनगर के पी ब्लॉक में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने भगवान राम व भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा के दौरान भगवान कृष्ण का जन्म हुआ तो श्रद्धालु झूम उठे। कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने कहा कि जब भी पृथ्वी पर अधर्म, पाप, अत्याचार व अनाचार बढ जाता है, तो भगवान अपने भक्तों की रक्षा व धर्म की पुर्नस्थापना के लिए अवतार लेते हैं। भगवान ने राम व कृष्ण रूप में अवतार भी भक्तों की रक्षा के लिए ही लिया था। उन्होंने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के यहां भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था, इसी कारण नंदगांव में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म की खुशी में कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर का प्रसाद वितरण किया गया कथा के मुख्य यजमान प्रवीन शर्मा व प्रदीप शर्मा के अलावा दीपिका, मधु, वात्सलय शर्मा, डॉ रिशेष शर्मा, अंशु दीक्षित, अलका, दया, पिंकी, कौशल, मुन्नी, विमलेश आदि ने भी कथा व्यास का स्वागत किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता समाज विज्ञान संस्थान की एलुमनी एसोसिएशन विश्वविद्यालय की सबसे सक्रिय और छात्रों के लिए हितकर है- कुलपति प्रोफेसर आशुरानी गाजि...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 17 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक रसराज महाराज की वाण...
-
मुकेश गुप्ता नोएडा । एम एस एम ई के तात्वाधान में 19 दिसंबर 2024 को दिन में समय 11.30 बजे से 2 बजे तक स्थान, ईशान म्...
-
अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण महासभा का 12वां विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 को--पुनीत त्यागीमुकेश गुप्ता गाजियाबाद । अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण महासभा का 12वां विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 दिसं...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । भाजपा महानगर द्वारा वीर बाल दिवस के तहत विजय नगर स्थित रोज वैल पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें