सोमवार, 10 अप्रैल 2023

धर्मयात्रा महासंघ ने भाजपा से मेयर प्रत्यासी डा० वीनम गोयल को बनाने के लिए किए आवेदन




 


गाजियाबाद। शासन द्वारा निकाय चुनाव की घोषणा होते ही समाजसेवियों  तथा भाजपा के अलावा सभी दलों के प्रत्याशियों ने मेयर पद व सभासद के लिए अपने आंकाओ की शरण में जाना शुरू कर दिया है साथ ही अपने अपने आवेदन महानगर अध्यक्ष से लेकर पूर्व मंत्री विधायक अन्य लोगों को देने शुरू कर दिए हैं इसी क्रम में आज धर्म यात्रा महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने धर्म में आकर्षण की तरफ से विनम्र गोयल को अपना प्रत्याशी बनाया है उन्होंने आज भाजपा नेताओं से नीलम गोयल को भाजपा से प्रत्याशी बहुत करने की मांग की है जिसके लिए उन्होंने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा विधायक अतुल गर्ग आदि नेताओं ने आवेदन किए हैं के अलावा गाजियाबाद मेयर की सीट महिला जरनल है यह आप सभी जानते है सबसे अधिक आप्पतियां भी गाजियाबाद की सीट पर आई है खैर कोई बात नही वो भी दूर हो जायेगी, इसी कडी में धर्मयात्रा महासंघ गाजियावाद ने भी इस बार अपनी प्रत्यासी डा० वीनम गोयल  को बनाया है , जैसा कि आप जानते हैं कि धर्मयात्रा महासंघ विश्व हिन्दु परिषद का ही अंग है , और चाहे धर्म यात्रा महासंघ हो या विश्व हिन्दु परिषद हो या बजरंग दल हो या सेवा भारती हो सबने हमेशा चुनावो में भाजपा के लिए काम किया है और करते रहेगे।इन सभी के कार्य करने के तरीके अलग अलग रूप में हो सकते हैं लेकिन सबने काम  आदरणीय मोदी  और  योगी जी की नीतियों के अनुरूप करना है , जैसे मोदी जी का मिशन क्षय रोग दूर करने का है , इस पर धर्मयात्रा महासंघ ने जगह जगह कैम्प लगाकर क्षय रोगियों की मद्द की है और इस अभियान से जुडे हैं, शिक्षा एंव सिलाई कढाई , होमियोपैथिक दवा सेन्टर, कम्पुटर ट्रेनिंग आदि सेवा भारती के द्वारा लगातार चलाया जाता है , कोरोना में भी धर्मयात्रा के द्वारा एम्बुलेन्शन सेवा, तथा सेवा भारती के साथ मिलकर भोजन व्यवस्था का सुचारू रूप से काम किया, महिलाओं को कैम्प के माध्यम से सेनेट्री पैड देना, यहां तक कि रोटरी के साथ मिलकर जिला कारगार में भी महिलाओं को डेली यूज की किट वितरित करना आदि बहुत काम कियें हैं, और आप सभी जानते हैं कि चुनाब के समय घर घर जाकर भाजपा के लिए बोट डलवाने का काम भी ये सहयोगी संस्थाये ही करती हैं, हम हर तरह से भाजपा के समर्पित हैं पार्टी टिकट देगी तो इस स्तर भी सेवा करना चाहते हैं, मेरा मानना है कि सभी में योग्यता होती है उदाहरण के लिए आदरणीय स्वर्गीय श्री मति दमयन्ती गोयल जी ऐसा नाम थीं जिन्हे प्रत्यासी बनने से महानगर में शायद उनके परिवार के अलावा कोई नही जानता है और उन्होने अपने कार्यकाल में महानगर गाजियावाद में अभूतपूर्व कार्य किया, वो प्रतिभा , शालीनता, की धनी थी उनकी जितनी तारीफ की जाय कम है, मृदु भाषी, सबको साथ लेकर चलने की कला, प्रत्येक के दुख सुख में खडी होने वाली व्यक्तित्व थी, कहते हैं कुर्सि सब सिखा देती है सिर्फ सेवा का अवसर मिलना चाहिए, और जब जो होना होता है परमात्मा अपने आप आपको उधर भेजता है , इन्सान  की इच्छा से कुछ नही होता है। हमारा यह संकल्प है कि हम अपने   यसस्वी प्रधानमन्त्री मोदी जी और माननीय योगी जी की योजनाओं के अनुरूप कार्य करना है , और हम आभारी है भाजपा महानगर अध्यक्ष एंव अन्य शीर्ष नेतृत्व की जिन्होंने हमारी बात को सुना , समझा , हमें उम्मीद है कि वो हमें सेवा करने का अवसर जरूर प्रदान करेगें, हम पूरी तरह से भाजपा के हैं और रहेंगे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें