गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। आने वाली 11 मई को मतदान होगा, नामांकन प्रक्रिया व चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के प्रचार अभियान ने गति पकड़ ली है। शनिवार को महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने जहां कई वार्डो के प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया वहीं कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। सबसे पहले दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा के कवि नगर स्थित आवास पर पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वार्ड प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल को जिताने का वादा किया। इसके पश्चात महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल वार्ड 33 बजरिया पहुंची और वहां चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। वहां उपस्थित व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों ने भाजपा वार्ड प्रत्याशी महापौर प्रत्याशी दोनों को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात भाजपा मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल का काफिला विजय नगर क्षेत्र के वार्ड 14 पहुंचा जहां भाजपा पार्षद प्रत्याशी ओमप्रकाश ओड के वकील कॉलोनी स्थित चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही राजनगर एक्सटेंशन में वी वी आई पी क्लब में स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर चलती है।भाजपा शासन में ही गाजियाबाद शहर का चौमुखी विकास हुआ उन्होंने वादा किया कि वह शहर को एक सुंदर स्वच्छ महानगर के रूप में विकसित करेंगी। भ्रष्टाचारियों को पनपने नहीं देगी। वार्ड 48 मिर्जापुर मुस्लिम समर्थक अबरार के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुए,जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वार्ड 55 सेक्टर11 प्रताप विहार में पार्षद पद प्रत्याशी संतोष राणा के कार्यालय का उद्घाटन इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली जहां महिलाओं ने मेयर प्रत्याशी सुनीता ध्यान तथा संतोष राणा को जिताने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदीप जादौन नरेंद्र सिंह चौधरी महेंद्र नाथ कपूर राधेश्याम त्यागी चमन सिंह सेन विष्णु चौहान अजय पटेल अनूप सोलंकी विजय सिंह एडवोकेट मोहित बैसला राजन राज नारायण शैलेंद्र रोहिल्ला अजय वीरसेन टेकचंद अश्वनी दुबे नरेश गुर्जर मंगल वीर नौनिहाल अमित कुमार आदि सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे।
इसके साथ ही आईएमए के चिकित्सकों से वर्चुअल मीटिंग की जहां डॉक्टरों ने उन्हें अपना समर्थन देने का वादा किया। आयोजित कार्यक्रमों के दौरान राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ,विधायक अजीत पाल त्यागी, निवर्तमान मेयर आशा शर्मा , व्यापारी नेता अशोक गोयल पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिरोही उद्योग पति जगदीश साधना शिक्षाविध पृथिवी सिंह कसाना दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बलदेव राज शर्मा , व्यापारी नेता अनिल सावरिया आदि शहर के गणमान्य तथा व्यापारी वर्ग ने महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल को भरी मतों से विजई बनाने का संकल्प लिया । वार्डो में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन और स्वागत कार्यक्रम में सभी लोगो का समर्थन देखते बन रहा था मानो भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल में कार्यकर्ताओ और अपने शहर वासियों के लिए समर्पण की छाप स्पष्ट दिखाई पड़ती है।आज के चुनावी समर में नवनीत गुप्ता मंडल अध्यक्ष , मोनिका पंडिता , व्यापारी नेता अजय कालरा, राजू छाबरा,महेश चंद, राकेश कोरी , एडवोकेट शरद कुमार शर्मा, मनोज यादव , स्वाति चौरसिया, राजकुमार भाटी,संजय कुशवाह, बिरजू पंडित, मिथलेश, अश्वनी अग्रवाल, ओम प्रकाश शास्त्री, धीरज शर्मा, उदित त्यागी, ओम प्रकाश ओढ़,पंकज भारद्वाज, दीपक शर्मा, सुभाष बजरंगी, राकेश बबेजा , प्रेमलता कोरी, सोनू पाल आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें