सोमवार, 17 अप्रैल 2023

वैवाहिक वर्षगांठ डासना कारागार में महिला कैदियों की स्वास्थ्य जांच करके मनाई

 

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद रेड क्रॉस गाजियाबाद के सभापति की वैवाहिक वर्षगांठ गाजियाबाद जनपद के कारागार डासना में महिला कैदियों की स्वास्थ्य जांच करके मनाया गया। सभी कैदियों की स्वास्थ्य जांच तो की ही गई साथी सभी को आवश्यकतानुसार कुशल चिकित्सकों के परामर्श पर दवाइयां भी वितरित की गई। स्वच्छता के प्रति जानकारी देते हुए सभी महिला कैदियों को हाइजीन किट व सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। महिला कैदियों के लिए यह शिविर डासना कारागार में लगभग पिछले 18 वर्षों से प्रतिमाह रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें डॉक्टर विनीत जैन व उनकी पत्नी डॉ सुरेखा जैन का समर्पण व सहयोग मिल रहा है। आज के इस शिविर में रेड क्रॉस सभापति रो. डॉ. सुभाष गुप्ता, सुषमा गुप्ता, डॉक्टर विनीत जैन, डॉक्टर सुरेखा जैन,डॉ विनम गोयल, रो. राकेश शर्मा, पर्यावरणविद तुलसी मैन राजीव त्यागी, मुनेंद्र त्यागी व संजय शर्मा आदि सभी ने मानवता के प्रति समर्पित सेवा कार्य में सम्मिलित होकर इस सेवा यज्ञ अपनी अपनी आहुति दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें