सोमवार, 3 अप्रैल 2023

शिव मंदिर को मिली मुकदमे में जीत: अधिवक्ता हरिप्रित सिंह जग्गी का हुआ सम्मान

 


गाजियाबाद। आज गाजियाबाद में पटेल नगर शिव मंदिर में अधिवक्ता हरिप्रित सिंह जग्गी का मंदिर समिति कि ओर से भव्य स्वागत किया गया  कहावत सही है सत्य कभी हारता नही झूठ कभी जीतता नही है। ये कर दिखाया आज गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता वा समाजसेवी सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी जो की सामाजिक वा धार्मिक संस्थाओं को निशुल्क विधिक सेवाएं देने के लिए  विख्यात है। श्री शिव मंदिर पटेल नगर सेकेंड B ब्लॉक गाजियाबाद मन्दिर के मुकदमे में  पैरवी करके मंदिर को जीत दिलवाई, 5 सालों से निरंतर मंदिर के प्रति जो मुकदमा चल रहा था उसके लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ सच्चाई की जीत के लिए लड़े और मंदिर माफियाओं से पुनः मुक्त कराया।
आज मंदिर के समस्त पदाधिकारी व कालोनी वाशियो खुशी की लहर है।आज मंदिर से महंत विजय गिरि महाराज एवं हिमांशु पराशर,अजय चोपड़ा,आनंद ठाकुर,राम गोपाल,विजय गुप्ता, विएन गुप्पा,सभी ने मिलकर जागी  का स्वागत और आभार व्यक्त किया गया जिसमें पुरे कोलोनी वासियों ने खुसी व्यत कर भव्य फुल माला एव पटका पहनाकर सम्मानित सम्मान किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों मौजूद रहै।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें