गाजियाबादः डासना में सिद्धांतम हेरिटेज स्कूल खुल गया है। स्कूल का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने किया। मुख्य अतिथि चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका ही अहम होती है। समाज का मार्गदर्शन भी शिक्षक ही करते हैं। अतः स्कूल का लक्ष्य बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान कर उन्हें देश का अच्छा नागरिक बनाना होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ डी के गुप्ता ने कहा कि सामाजिक व नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा देकर ही बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा किए जा सकते हैं। इस कार्य में पैरंटस के साथ स्कूल व शिक्षक ही अहम भूमिका निभा सकते हैं। स्कूल की चेयरपर्सन एलीला दयाल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि स्कूल का उददेश्य बच्चों का सर्वोंगीण विकास रहेगा। इसके लिए उन्हें अच्छी संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ खेल व अन्य क्षेत्रों के लिए भी पूरी तरह से निपुण बनाया जाएगा। प्रधानाचार्य अनुपमा ग्रोवरए डॉ रीतू अरोड़ा आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें