शनिवार, 8 अप्रैल 2023

कैप्टन विकास गुप्ता ने मुख्यमंत्री से भेंट कर कई मामलों पर लिया मार्गदर्शन

 

गाजियाबाद। कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने कल शाम उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके 5 कालिदास मार्ग लखनऊ पर भेंट की। मुख्यमंत्री से भेंट में किसानों के  कल्याण, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान तथा होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव आदि विषयों पर चर्चा हुई। भेंट के दौरान कैप्टन विकास गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर किए गए कार्य एवं संगठनात्मक गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुये किसानों के लिए अब तक उनके विभाग द्वारा किये गये कार्यों से भी अवगत कराया। आगामी 25 अप्रैल 2023 को लखनऊ में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने के लिये निमंत्रण दिया और भविष्य में किसानों के लिए किये जाने वाले कल्याणकारी कार्यक्रमों के साथ साथ कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान आदि विषयों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन भी लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें