गाजियाबादःडासना स्थित सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव संकेत हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से अपनी प्रतिभा दिखाई। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति व नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डॉ. के.के अग्रवाल ने किया। रंगारंग कार्यक्रमों में सिंगिंग, डांस, फैशन शो आदि कार्यक्रमों में सैंकडो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बैडमिंटन, टग ऑफ वार, खो-खो, शतरंज, टेबिल टेनिस, कैरम आदि प्रतियोगिताओं में ग्रुप के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। समारोह के आकर्षण का केंद्र गायिका शिवानी कश्यप की धमाकेदार परफार्मेंस रही, जिसमें शिवानी कश्यप के गीतों पर छात्र-छात्राएं घंटों झूमते रहे। मुख्य अतिथि प्रो. के.के.अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ग्रुप के चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल, वाईस चेयरमैन अखिल अग्रवाल, शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा ने सम्मानित किया। संयोजक प्रो. राकेश सपरा, चीफ एडमिन ऑफिसर सुभाष शर्मा, मीडिया प्रभारी अखिलेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें