रविवार, 16 अप्रैल 2023

संजीव एवं रश्मि गुप्ता की वैवाहिक वर्षगांठ पर हुआ श्री सुंदरकांड पाठ एवं संकीर्तन

 

गाजियाबाद। रविवार को सपनावत स्थित मां वैष्णो धाम मंदिर में समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी रश्मि गुप्ता की वैवाहिक वर्षगांठ पर कथावाचक पूज्य नवनीतप्रिय दास जी द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसके उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने दोनों को उनकी वैवाहिक वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ भी दीं तथा संकीर्तन के पश्चात गुप्ता परिवार की ओर से मां वैष्णो धाम में एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।ज्ञात हो कि संजीव गुप्ता अपने प्रत्येक घरेलू समारोह को धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करके ही मनाते हैं इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की कथा का श्रवण कर धर्म लाभ उठाया इस अवसर पर संजीव गुप्ता, रश्मि गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सुरभि गुप्ता, तात्विक गुप्ता, टियारा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रोहित गोयल, देवेंद्र गुप्ता सहित परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें