गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भारत विकास परिषद ,साहिबाबाद एवं श्री सनातन धर्म मंदिर, राजबाग, साहिबाबाद द्वारा भंडारे का आयोजन

 

गाजियाबाद।। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भारत विकास परिषद ,साहिबाबाद एवं श्री सनातन धर्म मंदिर, राजबाग, साहिबाबाद द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया आज सुबह अखंड पाठ समापन के बाद हवन किया गया एवं उसके बाद भंडारा बांटा गया इसमें भारत विकास परिषद के कई सदस्यों  एवं राजबाग कॉलोनी के भक्त जनों ने हवन में पूर्ण आहुति दी एवं भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।इस हवन आहुति के समय श्री सनातन धर्म मंदिर समिति सदस्य राम तेज जी, पिंकी चौधरी जी एवं भारत विकास परिषद साहिबाबाद के वरिष्ठ सदस्य कुलभूषण जी, बी. सी. जैन जी ,दिनेश गुप्ता (अध्यक्ष) ,सनी अग्रवाल (सचिव), के.के. शर्मा (कोषाध्यक्ष) एवं अंजू गुप्ता (महिला संयोजिका) सहित कई सदस्य मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें