गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर लोनी की पूर्व चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा अपने सभी साथियों के साथ चेयरमैन पद के चुनाव के लिए सिंबल लेने के लिए आई और जिला अध्यक्ष अमित त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंद्रजीत सिंह टीटू पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान वरिष्ठ नेता ऑडी त्यागी की उपस्थिति में श्रीमती रंजीता धामा को शुभकामनाएं देते हुए सिंबल सोपा। सिंबल मिलने के बाद अब वह रालोद के निशान हैडपम्प पर चुनाव लडे़गी।
श्रीमती धामा ने कहा कि काम किया है काम करेंगे इसी कारण वह चुनाव जीतेंगे जनता के हर वक्त दुख दर्द में साथ रहेंगे और साथ रहेंगे उन्होंने जितना लोनी क्षेत्र में 24 विकास क्या है उससे ज्यादा करके दिखाएंगे साथ ही उन्होंने कहा नाहर वर्क का समर्थन मिलना है और खतौली के विधायक मदन भैया का पूरा समर्थन उनके साथ है इसके अलावा सपा रालोद गठबंधन भी मिलकर चुनाव जिताने का कार्य करेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें