गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए मेयर पद पर 17 प्रत्याशियों की संशोधित सूची जारी करते हुए गाजियाबाद से पहले घोषित नीलम गर्ग का टिकट काटते हुए पूनम यादव को मेयर पद का गाजियाबाद से प्रत्याशी बनाया है।बता दें कि पहले समाजवादी पार्टी द्वारा जारी सूची में गाजियाबाद से मेयर पद पर नीलम गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया था जिसके लिए मंगलवार को सपा नेता पी एन गर्ग लखनऊ पार्टी कार्यालय से सिंबल भी ले आये थे । किंतु बुधवार को संशोधित सूची जारी कर समाजवादी पार्टी ने सिकंदर यादव की पत्नी पूनम यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।सिकंदर यादव बहुजन समाज पार्टी में लंबे समय से सक्रिय राजनीति में रहे हैं । यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के साथ उनके साथ बसपा में भी है जिसका उन्हें महापौर चुनाव में लाभ मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें