गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय पर महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष पूनम कौशिक ने पार्टी के अध्यक्ष संजीव शर्मा व चुनाव संयोजक संजय कश्यप को अपना बायोडाटा खोड़ा चेयरमैन प्रत्याशी बनाए जाने के लिए सौंपा, मंगलवार को पूनम कौशिक महिला मोर्चा की अनेकों कार्यकर्ताओं संग भाजपा के महानगर कार्यालय पर पहुंची तथा उन्होंने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का स्वागत किया तथा आगामी नगर पालिका खोड़ा के चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए उन्होंने अपना बायोडाटा महानगर अध्यक्ष को सौंपा इस मौके पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होकर नारेबाजी करते हुए लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की,
खोड़ा चेयरमैन की दावेदारी करते हुए पूनम कौशिक ने कहा कि शुद्ध पेयजल, अच्छी शिक्षा और बहतर स्वास्थ्य सेवायें मेरी प्राथमिकता रहैगी इस अवसर पर मोर्चा की महामंत्री भक्ति सिंह, रेनू चंदेला, प्रतिमा जयसवाल, पूनम सिंह, संजना वाधवा, ममता तिवारी, आशा सिंह, नंदनी शर्मा, सुषमा गंगवार, सविता त्यागी, प्रमिला चौधरी, कल्पना पाण्डे, शर्मिला राठी, अमृता सिंह, रेखा त्यागी, अन्नु कर्णवाल और अनेकों महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें