गौरव गुप्ता
नोएडा। 12 अप्रैल। केंद्रीय उपभोक्ता मामले,खाद्य एवम सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्वनी चोबे आज नोएडा सेक्टर 10 एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष शिव कुमार राणा की फैक्ट्री में पधारे । मंत्री ने आशुतोष सिंह एवम् रंजन सिंह द्वारा संचालित टी शर्ट बनाने वाली औद्योगिक इकाई का निरीक्षण किया और एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा कार्यालय में पधार कर जिला अध्यक्ष,सुरेन्द्र सिंह नाहटा,शिव कुमार राणा सचिन अध्यक्ष नोएडा आदि को आशीर्वाद दिया। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के पदाधिकारियों सुरेन्द्र सिंह नाहटा,शिव कुमार राणा,पी एस सोलंकी,महा मंत्री,नोएडा सुशील कुमार राणा,जिला सचिव शान मोहमद,दीपक मिश्रा, प्रदीप,दीपा मिश्रा,संजनाआदि ने मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर ,साल एवम दुप्पटा पहनाकर स्वागत, अभिनन्दन किया। सुरेन्द्र सिंह नाहटा ने केंद्रीय मंत्री अश्विन चोबे के नोएडा पधारने पर नोएडा के उद्यमियों का सौभाग्य बताते हुए उनको फिर से भी नोएडा पधारने का आग्रह किया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें