शनिवार, 8 अप्रैल 2023

मेरठ मंडल आयुक्त ने गाजियाबाद का किया निरीक्षण, की निगम द्वारा कराए जा रहे बायोरेमेडीएशन तथा फाइटोरीमेडिएशन की सरहाना

 

गाजियाबाद। मेरठ मंडल आयुक्त ने गाजियाबाद का किया निरीक्षण, की निगम द्वारा कराए जा रहे बायोरेमेडीएशन तथा फाइटोरीमेडिएशन की सरहाना की। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा मेरठ मंडलायुक्त   सेल्वा कुमारी जी को गाजियाबाद का निरीक्षण कराया गया जिसमें निगम सहित आवास विकास, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग का जायजा कराया गया जिस के क्रम में मुख्य रुप से शहर की जल व्यवस्था तथा जल प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था पर जोर दिया गया, संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गएlनगर आयुक्त ने बताया गया कि शहर में जल प्रदूषण की रोकथाम हेतु मुख्य रूप से मेरठ मंडलायुक्त महोदया द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रताप विहार नाले पर हो रहे बायोरेमेडीएशन तथा फाइटोरीमेडिएशन का निरीक्षण किया गया साथ ही निगम की सराहना भी की गई, इसके बाद हिंडन नदी का जायजा लिया जिसमें नालों का समावेश हो रहा है व्यवस्था को देखा गया साथ ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को धोबी घाट व्यवस्थित करने के लिए कहा गया, निरीक्षण के क्रम में 56 एमएलडी एसटीपी नूर नगर का भी जायजा लिया गया तथा राजनगर एक्सटेंशन में नाले की व्यवस्था को देखा गयाl


निरीक्षण के दौरान उपस्थित जीडीए आवास विकास प्रदूषण नियंत्रण विभाग तथा गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों को जल प्रदूषण रोकथाम हेतु विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया जिस के क्रम में नालों की सफाई तथा हिंडन नदी की सफाई बेहतर करने के लिए कहा गयाl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें