उपरोक्त समस्या की वजह से काफी सारे संस्थानों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद में आवेदन करने में बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था । टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखा,सदस्य सचिव से टेलिफोनिक वार्ता की और अप्रूवल ब्यूरो के अधिकारियों से भी बात करके इस समस्या से अवगत कराते हुए समाधान के लिए निवेदन किया । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में अप्रूवल ब्यूरो के अधिकारियों ने संस्थानों की समस्या को दूर करते हुए पोर्टल को सही कर दिया है और अब कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन को भी इंजीनियरिंग की कोर शाखा के रूप में स्वीकार किया जा रहा है । इससे उत्तर प्रदेश राज्य के सभी संस्थाओं के साथ-साथ अपनी मनपसंद इंजीनियरिंग की शाखा में प्रवेश लेने के लिए बड़ी संख्या में छात्रों को लाभ होगा छात्रों के हित में किए गए इस निर्णय के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अधिकारियों का डा.अतुल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें