गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के त्रयवार्षिक चुनाव गाजियाबाद में 18 अप्रैल को संपन्न हुआ।जिसमें अध्यक्ष पद पर लगातार पांचवीं बार अशोक चावला गाजियाबाद, महामंत्री पद पर वाराणसी के युवा टेंट व्यवसाई अभिलेश वर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद पर पुनः ओम मेहरा बरेली, को सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी गिरीश कुमार मित्तल जी की देखरेख में "स्थाई प्रबंध कार्यकारिणी सभा "में चुना गया। कार्यक्रम का आयोजन वेडिंग मैनेजमेंट एसोसिएशन गाजियाबाद ,के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने प्रमुख रूप से जीएसटी की दर को संशोधित कर 18% से 12% करने की प्रबल मांग की ,आए दिन ई वे बिल से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण एवं सरकार द्वारा किसानों को जिस प्रकार क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है उसी प्रकार टेंट, बैंकट हॉल ,फार्म हाउस एवं कैटरर्स व्यवसायियों को सेवा क्रेडिट कार्ड प्रदान करने की प्रबल मांग रखी। महामंत्री अभिलेश वर्मा ने लॉन, फार्म हाउस एवं बैंक्वेट हाल संचालन में विकास प्राधिकरण एवं यूपी आई डी सी के नियमों की विसंगतियों को दूर करने की जरूरत को अति आवश्यक बताया एवं कोषाध्यक्ष ओम मेहरा ने संगठन के विस्तार के महत्व एवं व्यापारिक वेलफेयर की बात कही। अन्य वक्ताओं के रूप में प्रमुख रूप से रमेशचंद्रा अशोक खुराना, नंद लाल, गोपेश अग्रवाल , अरुण शर्मा, महेंद्र जयसवाल , राकेश पंडित, दिनेश अग्रवाल , महेश चंद्र गुप्ता, मुकेश सिंघल , संजय मल्होत्रा, अशोक सचदेवा, अशोक मल्होत्रा, मनोज गुप्ता, शैलेंद्र अग्रवाल, स. पपिंदर सिंह सलूजा, श महावीर प्रसाद, अशोक जयसवाल, ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। स्थाई प्रबंध कार्यकारिणी ने क्रमशः अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद पर अशोक चावला अभिलेश वर्मा व ओम मेहरा जी को सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण शर्मा ने किया एवं पूरे प्रदेश से आए हुए सभी अतिथियों का का स्वागत वेडिंग मैनेजमेंट एसोसिएशन गाजियाबाद के महामंत्री मुकेश त्यागी ने आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। धन्यवाद ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें