वार्ड नंबर 3 पुराना विजयनगर नगर निगम गाजियाबाद के आगामी निकाय चुनाव में पुराना विजयनगर के वासियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया है और यह भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जिस किसी को भी उम्मीदवार बनाकर के वार्ड में भेजेगी हम सब मिलकर भाजपा के प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाकर नगर निगम के सदन में भेजने का कार्य करेंगे! सभी ने यह भी आव्हान किया कि इस बार वार्ड के प्रत्याशी को हर प्रकार कि मदद कर मजबूत बनाएंगे।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर महामंत्री लेखराज माहौर ने बताया कि वार्ड नंबर 3 पुराना विजयनगर पिछली 3 योजनाओं से लगातार हार रहे हैं, परंतु इस निकाय चुनाव में वार्ड के वासियों में अलग ही उत्साह है और सभी एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प ले रहे हैं! इससे यह प्रतीत होता है कि वार्ड नंबर 3 का प्रत्याशी कोई भी हो उसकी जीत रिकॉर्ड मतों से होगी तथा सभी वार्ड के निवासी तन मन धन से भाजपा के प्रत्याशी को सपोर्ट करेंगे और रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाकर नगर निगम के सदन में भेजने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वार्ड के 25-30 बुजुर्ग व सम्मानित व्यक्तियों को भगवा अंग वस्त्र एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया और सभी से निवेदन किया गया कि सभी एकमत होकर भाजपा के प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाये।
इस अवसर पर प्यारे लाल जाटव, रामशरण कोरी, ठाकुर गंगा शरण, रामवीर सिंह जाटव, मोहन लाल कोरी, विनोद कुमार कोरी, विस्साराम कोरी, सत्येंद्र कुमार गर्ग, श्रीराम उपाध्याय, रामनारायण शर्मा, कुशल पाल, रोशन लाल, डालचंद कोरी, ब्रह्मानंद कोरी, मानक चंद कोरी, चोब सिंह कोरी, रामअवतार सेन, विक्रम सिंह समानिया, मुकेश बडगूजर, रानी देव श्री, रमेश कोरी, राकेश सेन बबल, सुरेश कोरी, अजय पाल, ठाकुर गौरव सिंह, बिट्टू पाल, हेमराज माहौर, सुभाष शर्मा, कुशल जाटव, प्रशांत प्रजापति, विक्की पहलवान, राम सिंह, रवि ठाकुर, राजू कोरी, बबीता, अंशु शर्मा, सुखराम कोरी, विकास माहोर, विकास लेफ्टी, जॉनसन मेसी गुड्डू, असलम खान, शिव कुमार शिबू, अमन माहौर, लक्ष्य माहोर, अभी, तुषार आदि उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें