मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

28 व 29 अप्रैल को होगा इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज का वार्षिकोत्सव उदभव

 


मशहूर बॉलीवुड गायिका अनुषा मणि की लाइव परफॉर्मेंस पर होगी आकर्षण का केंद्र

गाजियाबादः साहिबाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव उद्भव 28 व 29 अप्रैल को मनाया जाएगा। समारोह में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं 50 से अधिक इवेंटस में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। यह जानकारी समारोह की संयोजक डॉ मीनाक्षी शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि समारोह में दोनों दिन अलग-अलग थीम पर कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे। समारोह में कॉलेज की प्रबंध समिति के मेम्बर ललित जायसवाल ने बताया कि इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज अपनी स्थापना से ही शिक्षा मे नए आयाम स्थापित करता रहा है। यूपी ही नहीं अन्य राज्यों में भी अपना नाम कमा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन म्यूजिकल गायन,बैटल ऑफ बैंड्स,थीम आधारित फैशन शो होगा। दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस प्रतियोगिता, विजेताओं का सम्मान समारोह और उद्भव 2023 का मुख्य आकर्षण मशहूर बॉलीवुड गायिका अनुषा मणि की लाइव परफॉर्मेंस होगी। गायिका अनुषा मणि के गीत "गुलाबो जरा इत्र गिरा दो", लेज़ी लम्हे, डॉन 2 फिल्म का गाना "जरा दिल को थाम लो", चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म का गाना "तेरा रास्ता छोड़ूँ ना", दम मारो दम (हरे रामा हरे कृष्णा), तुम मिले, हीर तू मेरी आदि हिट गाने है।  इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ने बताया की साल 2023 में नए सत्र से बीबीए, बीसीए जैसे नए कोर्सेज को कॉलेज में लाया जाएगा। एआईसीटीई द्वारा इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में आइडिया लैब की भी मंजूरी दी है। छात्रों के भविष्य के लिए 1 करोड़ रुपये के निवेश से बनेगी आइडिया। लैब आइडिया लैब चौबीसों घंटे खुली रहेगी और इस प्रयोगशाला की स्थापना करके संस्थान छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) के मूल सिद्धांतों के अनुप्रयोग के लिए प्रोत्साहित करेगा, ताकि वे व्यावहारिक अनुभव करके सीखने और उत्पाद की कल्पना कर सकें। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एम.टेक में कंप्यूटर साइंस की 909 सीटें पुनर्स्थापित की है। कॉलेज में माइक्रोसॉफ्ट, हनीवेल, ब्लॉकचेन,सिस्को और गूगल का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है। एमएसएमई द्वारा मान्यता प्राप्त इनक्यूबेशन सेल, इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल भी चल रहा है। कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जैसी बीटेक की ब्रांच एनबीए मान्यता प्राप्त है। संस्थान ने नैक से मान्यता प्राप्त है। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज 2023 के नए सत्र के एडमिशन लेने शुरू करेगा।  प्रबंधक से सदस्य पुनीत अग्रवाल ने बताया कि इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहेगा और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।उन्होंने बताया कि कंप्यूटर साइंसए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंगए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसए मशीन लर्निंगए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजीए मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमण्टेक में कंप्यूटर साइंस की 909 सीटें हैं। कॉलेज में माइक्रोसॉफ्टए हनीवेलए ब्लॉकचेनएसिस्को और गूगल का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है। इस अवसर पर कॉलेज के मेम्बर पुनीत अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी, अखिल गौतम आदि भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें