गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

एंजल ने शूटिंग प्रतियोगिता में 184 निशाने लगाकर सिल्वर मेडल जीता

 

गाजियाबादःएकलव्य शूटिंग अकैडमी भागीरथ पब्लिक स्कूल की निशानेबाज खिलाड़ी एंजल ने नोएडा फाउंडेशन डे शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। एंजल ने 184 निशानों के साथ सिल्वर मेडल जीता। इस उपलब्धि के लिए एंजल को गुरूवार को अकैडमी द्वारा सम्मानित किया गया। अकैडमी के कोच रहीस मलिक ने बताया कि नोएडा फाउंडेशन डे शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन नोएडा प्राधिकरण व नोएडा एक्सपोर्ट ट्रस्ट द्वारा नोएडा स्टेडियम में 15 से 19 अप्रैल तक किया गया था। प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के 300 निशानेबाजों ने भाग लिया था। एकलव्य शूटिंग अकैडमी भागीरथ पब्लिक स्कूल की एंजल ने प्रतियोगिता के 14 से 18 एज ग्रुप की 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ वूमेन इवेंट में भाग लेते हुए 200 में से 184 निशाने लगाए व सिल्वर मेडल जीता। एंजल की इस उपलब्धि पर भागीरथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनादि सुकुल व भागीरथ सेवा संस्थान के डायरेक्टर अमिताभ सुकुल ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें