रविवार, 16 अप्रैल 2023

13 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी कैडेट्स ने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया

 

गाजियाबाद : शनिवार को 13 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया  गया , जिसके अंतर्गत  राज नगर स्थित राम पार्क तथा नेहरू नगर स्थित पार्क व उसके आसपास के क्षेत्र को साफ किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत कैडेटों ने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को सफाई के महत्व से अवगत कराते हुए, उन्हें जागरूक किया। इसके साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान में वाहिनी के 200 कैडेटों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस मौके पर कैडेट्स के उत्साहवर्धन के लिए 13  यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी गाजियाबाद के पदाधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहेl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें