गाजियाबादः 12 वीं सब जूनियर ड्रॉप रोबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम चैंपियन बनी थी। उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबॉल असोसिएशन के सचिव राहुल देव गौतम ने बताया कि 12 वीं सब जूनियर ड्रॉप रोबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार में हुआ था, जिसमें प्रतियोगिता में 21 राज्यों की टीमों ने भाग लिया था। बालक वर्ग में सभी लीग मैच जीतकर उत्तर प्रदेश की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला हिमाचल प्रदेश से हुआ। हिमाचल प्रदेश को 2-0 से हराकर टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उसे संघर्षपूर्ण मुकाबले में केरल से 2-3 से हार का सामना करना पडा। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश ने 3-1 से हराया। उत्तर प्रदेश की टीम में गाजियाबाद के चार, वाराणसी के तीन, मिर्जापुर का एक तथा चंदौली व जौनपुर के दो-दो खिलाड़ी शामिल थे। उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि टीम भविष्य में इससे भी अधिक अच्छा प्रदर्शन करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें