शिक्षाविद राम दुलार यादव ने बताया कि गांधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा संचालित शॉप पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी द्वारा लिखित तथा अन्य लेखक जिन्होने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर पुस्तकें लिखी हैं, मेले में आकर्षण की केन्द्र रही, सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि पाठकों को सारी पुस्तकें 60% छूट पर उपलब्ध करायी गयी, सम्यक प्रकाशन में पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ पुस्तक खरीदने वालों की थी, जहां बहुजन नायक, ड़ा0 बाबा साहेब अम्बेद्कर द्वारा लिखित भारतीय संविधान कम मूल्य पर हिन्दी में भी उपलब्ध था, शोषित, वंचित समाज के नायक शिक्षा क्रांति, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिराव फूले द्वारा लिखित गुलाम गिरी, मान्यवर काशीराम द्वारा लिखित चमचा युग, राम स्वरूप वर्मा नेता अर्जक समाज की जीवनी आकर्षण का केन्द्र रही, विश्व पुस्तक मेले की सबसे बड़ी विशेषता विश्व के चार दर्जन से अधिक देशों प्रकाशक स्टाल लगाये हुए सभी भाषाओं में लिखित पुस्तकें बच्चों का साहित्य तथा स्वास्थ्य संबंधी पुस्तकें स्टाल पर मिल रही थी, प्रसार भारती स्टाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केन्द्र थे, वंडर-वर्ड, अंडर वॉटर, इतिहास के महापुरुष, द स्टोरी आफ आडर न्यूज़ पेपर, द प्लेनेट वर्ड, भारत की राष्ट्रीय संस्कृति, संत बुल्ले शाह, संत कबीर, रहीम दास, महादेवी वर्मा की नीहार, रश्मि, नीरजा, द स्टोरी आफ मैन, भारत में विदेशी यात्री, जैन कहानियाँ, बिहारी के दोहे, दिव्या, महादेव गोविंद रानाडे, महान योगी श्री अरिविन्द और राजनैतिक, सामाजिक चिंतकों की पुस्तकें बच्चों ने बहुत पसंद किया, विश्व पुस्तक मेले में साथ रहे, राम दुलार यादव, चक्रधारी दुबे, रिचा शर्मा, अंकुश तिवारी, फ़राह खान, सोनित सोम, नेहा शर्मा, अमर बहादुर, लक्ष्मी नारायण, अंकित आदि सारी 100 से अधिक पुस्तकें पुस्तकालय में भेंट की गयी|
गुरुवार, 9 मार्च 2023
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने पुस्तकें बच्चों को बाटी
गाजियाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने प्रगति मैदान के प्रांगण में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के साथ जाकर मेले का अवलोकन कर 100 से अधिक पुस्तकें पंडित मदन मोहन मालवीय नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय वैशाली, भगवान बुद्ध नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय नंदग्राम गाजियाबाद, संत कबीर नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय श्याम पार्क मेन, मेट्रो स्टेशन के साथ, ड़ा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय ईदगाह रोड पसोंड़ा के लिए तथा नेताजी सुभाषा चंद बोस नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय राम नगर शालीमार गार्डेन के लिए छात्रों में वितरित किया, संस्था का उद्देश्य बच्चों में उच्च शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना है, नेल्सन मंडेला ने कहा है कि “शिक्षा वह शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते है”|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता समाज विज्ञान संस्थान की एलुमनी एसोसिएशन विश्वविद्यालय की सबसे सक्रिय और छात्रों के लिए हितकर है- कुलपति प्रोफेसर आशुरानी गाजि...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 17 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक रसराज महाराज की वाण...
-
मुकेश गुप्ता नोएडा । एम एस एम ई के तात्वाधान में 19 दिसंबर 2024 को दिन में समय 11.30 बजे से 2 बजे तक स्थान, ईशान म्...
-
अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण महासभा का 12वां विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 को--पुनीत त्यागीमुकेश गुप्ता गाजियाबाद । अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण महासभा का 12वां विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 दिसं...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । भाजपा महानगर द्वारा वीर बाल दिवस के तहत विजय नगर स्थित रोज वैल पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें