गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रेलवे बोर्ड सदस्य बालकिशन गुप्ता के ऑफिस पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला महामंत्री मनोज गुप्ता के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत शिवराम हरि राजगुरु सुखदेव थापर व भगत सिंह के बलिदान दिवस पर अमर बलिदानियों को नमन करते हुए नवरात्रि तथा नवसंवत की जनपद वासियों को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बधाई दी। मंत्री कपिल देव अग्रवाल को पगड़ी व माला पहना कर पुष्प गुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाते हुए बालकिशन गुप्ता व राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बालकिशन गुप्ता, पंडित राकेश शर्मा, पंडित अशोक भारतीय, अजय सिंघल, परमानंद सिंघल, मनोज गुप्ता, देवेन्द्र अग्रवाल पार्षद, अनिल मेहरा, विशाल जैन, अनिल जुल्का, आशु गोयल, रितेश शर्मा, राजेश वर्मा, दयानंद गोयल, लवि विकल, राहुल भाटी, चंचल गुप्ता, अशोक भैया, समीर शर्मा , सौरभ यादव व अभिषेक भाटी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें