शुक्रवार, 31 मार्च 2023

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद के विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

  

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र  ने जनपद के विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण किया। डासना क्लस्टर, पी0एम0 आवास योजना से लेकर रैपिड रेल डिपो व ट्रेन का निरीक्षण कर उसमें किया सफर.दुहाई में आर0आर0टी0एस0 डिपो में रैपिड रेल की परखी बारीकियां, डासना देहात में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन क्लस्टर की व्यवस्था देख हुए गदगद  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की मंशा के अनुरूप जनपद के विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र  ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास परियोजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के तहत चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र  सुबह प्रताप विहार स्थित गंगा जल गेस्ट हाऊस से डासना देहात रवाना हुए जहां पर उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन डासना कलस्टर और प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। अभी हाल ही में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन डासना सर्वे में देश में रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आया है। डासना देहात को इस मुकाम पर लाने में जहां प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की दूरदर्शिता रही उनके मार्गदर्शन में गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के अथक प्रयास व नेतृत्व रहा। मुख्य सचिव द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन डासना मल्टीपरपज हॉल का निरीक्षण कर हर बारीकी से जगह को देखा गया। मल्टीपरपज हॉल का निर्माण छह करोड की लागत से कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मुख्य सचिव को मल्टीपरपज हॉल की खूबियों व आगामी समय पर यहां होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।मुख्य सचिव ने हॉल के समीप सब्जी बाजार लगवाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोग यहां से खरीददारी कर ले जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉल का इस्तेमाल बेहतर तरीके से हो ताकि स्थानीय लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके उपरांत उन्होंने परिसर में चमेली प्रजाति का पौधा रोपा। इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को हॉल परिसर में एक घना छायादार पेड लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि आने-जाने वाले लोगों को धूप आदि से राहत मिल सके और वातावरण अनुकूल रह सके। परिसर में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी अमलतास का पौधा रोपा। मल्टीपरपज हॉल से मुख्य सचिव का काफिला डासना में ही बन रहे पी0एम0 आवास योजना का निरीक्षण करने पहुंचा। यहां उन्होंने शहरी पी0एम0 आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। अधिकारियों से मुख्य सचिव ने आवास के निर्माण से लेकर कब तक योजना बनकर तैयार होगी इसकी जानकारी ली। आवास के निरीक्षण के दौरान आवासीय कमरे में एक भी अलमारी या स्लैब न होने के कारण उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर एक आवास में एक-एक स्लैब और अलमारी बनाए जाने के निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने साफ-सफाई अन्य व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई। डासना के बाद मुख्य सचिव सीधे दुहाई आर0आर0टी0एस0 स्टेशन पहुंचे। हालांकि उन्हें भैंसाली आर0आर0टी0एस0 का भी निरीक्षण करना था, लेकिन समय की कमी के चलते वह सीधे दुहाई डिपो पहुंचे जहां मौजूद अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्य सचिव ने डिपो का निरीक्षण किया। स्टेशन के निर्माण कार्यो को लेकर विस्तार से जानकारी ली। यहां से मुख्य सचिव ने हाई स्पीड रेपिड रेल का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने ट्रेन में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। ट्रेन में यात्रियों के लिए वह हर सुविधा उपलब्ध है जो एक हवाई सफर में है। मुख्य सचिव ने संचालित योजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाने के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 
इस दौरान उन्होंने ट्रेन के सभी कोचों का निरीक्षण भी किया और यहीं से रैपिड ट्रेन के जरिए साहिबाबाद डिपो पहुंचे। साहिबाबाद डिपो से मुख्य सचिव कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचे और यहां का निरीक्षण किया। कैलाश मानसरोवर को पर्यटन विभाग को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है। कैलाश मानसरोवर से मुख्य सचिव दिल्ली रवाना हो गए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, एसडीएम सदर विनय सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी0एन0 दीक्षित  गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबादआदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें