



इस दौरान उन्होंने ट्रेन के सभी कोचों का निरीक्षण भी किया और यहीं से रैपिड ट्रेन के जरिए साहिबाबाद डिपो पहुंचे। साहिबाबाद डिपो से मुख्य सचिव कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचे और यहां का निरीक्षण किया। कैलाश मानसरोवर को पर्यटन विभाग को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है। कैलाश मानसरोवर से मुख्य सचिव दिल्ली रवाना हो गए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, एसडीएम सदर विनय सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी0एन0 दीक्षित गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबादआदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें