रविवार, 12 मार्च 2023

धूमधाम से मना पैराडाइस क्लब का फाग महोत्सव

 

गाजियाबादःपैराडाइस क्लब द्वारा लायंस क्लब कविनगर में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। फाग महोत्सव में संस्था की सदस्यों व नवरंग सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ममता सिंघल व आशी सिंघल ने गणेश वंदना की। संस्था की संस्थापक मेघना बंसल के निर्देशन में मीनाक्षी, रेनू अग्रवाल, बबिता गोयल, विधि, ऐश्वर्या, पूनम, रचना, रीता, सीमा शर्मा, ममता व गति गर्ग ने माखन चोरी, कालिया मर्दन लीला व लट्ठमार होली का सुंदर मंचन किया। हास्य नाटिका ने सबको खूब हंसाया। हरयाणवी नृत्य, राजस्थानी नृत्य व लघु नाटिका भी पसंद की गई। नवरंग सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों ने रासलीला, मयूर नृत्य व फूलों की होली से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।मुख्य अतिथि विधायक अजीत पाल त्यागी, विशिष्ट अतिथि पथिका त्यागी, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, प्रेमचंद गुप्ता, आयकर अधिकारी धनेश कमल, जय कुमार गुप्ता, जी पी अग्रवाल, वंदना चौधरी, डॉ आर के पोद्दार, एस के अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, अनिल गोयल, आकाश वशिष्ठ, डॉ मधु पोद्दार, बिशन चंद्र बंसल व कमलेश बंसल ने कार्यक्रमों की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें