गाजियाबाद। नवरात्रि पर्व के अवसर पर दुसरे दिन 24 मार्च को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष नवरात्रि पर्व पर श्रीमहंत गिरिशा नन्द गिरि जी मंदिरदिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा करने से उनके भक्तों के दुख दूर होते हैं, उनको कष्टों से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि मां कूष्मांडा में समस्त सृष्टि का सृजन करने की शक्ति समाहित है।महंत गिरिशा नन्द गिरि जी महाराज ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर पूजा करने से इंसान के भीतर तप की शक्ति, त्याग, सदाचार, संयम और वैराग्य जैसे गुणों में वृद्धि होती है. साथ ही मां ब्रम्हचारिणी की पूजा से आलस्य, अंहकार, लोभ, असत्य, स्वार्थ और जलन जैसी दुष्य प्रवितां दूर हो जाती हैं. आज के दिन मां का स्मरण करने से बुद्धि, विवेक व धैर्य में वृद्धि होती है. तत्पश्चात शाम को शत् चंडी पाठ महायज्ञ में आहुति दी। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया गया जिसमें विधायक अजीत पाल त्यागी, एडीएम सिटी विपिन कुमार, ललित जायसवाल सिविल डिफेंस चीफ वार्डन, मंत्री प्रतिनिधि सौरव जायसवाल जी,अनिल अग्रवाल द्वारा माता को भोग लगाया जिसमें सैकड़ों भक्तों प्रसाद प्राप्त किया गया। इस अवसर देवी मंदिर के श्रीमहंत गिरिशा नन्द गिरि महाराज एवं विजय गिरी जी महाराज ने सभी को माता की चुनरी एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर साथ में अन्य भगत गण मौजूद आदि मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 15 दिसंबर को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में प्र...
-
मुकेश गुप्ता समाज विज्ञान संस्थान की एलुमनी एसोसिएशन विश्वविद्यालय की सबसे सक्रिय और छात्रों के लिए हितकर है- कुलपति प्रोफेसर आशुरानी गाजि...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति नेअपना 25वाॅ स्थापना दिवस 15 दिसंबर रविवार को लायन...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रविवार को सपनावत के मां वैष्णो धाम मंदिर में समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर राजीव गुप...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 17 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक रसराज महाराज की वाण...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें