गाजियाबादःश्याम परिवार आपके द्वार द्वारा प्रथम श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव गोविंदपुरम के राम बाग फार्म हाउस में घंटों चला जिसमें शहर भर के श्याम भक्त श्याम भजनों पर झूमे। प्रथम श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में भजन गायक मुकेश बागड़ा, मीनू शर्मा, विभोर गर्ग व नितिन मित्तल भजनों से श्याम महिमा की ऐसी धारा बहाई कि हर कोई श्याम भक्ति से सराबोर हो गया। भजन गायकों ने बताया कि कलियुग में खाटू श्याम ही हारे का सहारा हैं। जिसका कोई सहारा नहीं है, उसका सहारा खाटू श्याम हैं। महोत्सव में श्याम बाबा की अखंड ज्योत, बाबा का श्रृंगार व भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। महोत्सव में आयोजक गौरव जैन, राजीव शर्मा, हरिओम शर्मा, गौरव सिंघल व मोहित शर्मा के अलावा आचार्य दीपक तेजस्वी, रामानंद गोयल आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें